डिजिटल सखी परियोजना का संकुल स्तरीय हुआ कार्यशाला डीएओ ने डिजिटल सखी को ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल व वित्तीय समावेशन के लिए दी बधाई सहरसा . डिजिटल सखी परियोजना के तहत जिले के सौरबाजार प्रखंड में मंगलवार को संकुल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. डिजिटल सखी परियोजना का संचालन बाइफ लाइव्लीहुड द्वारा जिले के कुल पांच प्रखंड में संचालित है. यह योजना पूरी तरह एलएंडटी फाइनेंस के सीएसआर पहल के तहत वित्त पोषित है. डिजिटल सखी परियोजना का मुख्य उद्देश्य चार वर्षों में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को डिजिटली व वित्तीय रूप से जागरूक व समावेशन करना व एक सौ ग्राम पंचायतों की सात सौ ग्रामीण महिला उद्यमियों की पहचान कर उन्हें प्रशिक्षण, कौशल वर्धन कर सहायता प्रदान करना है. जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने सभा में मौजूद डिजिटल सखियों को कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही परियोजना में किये गये कार्यों को काफी सराहा. उन्होंने महिलाओं के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया व डिजिटल सखी को ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल व वित्तीय समावेशन के लिए बधाई दी. वहीं निदेशक आरसेटी उमेश पासवान ने भी डिजिटल सखियों व सभा में मौजूद सखियों को गुण आधरित प्रशिक्षण के बारे में बताया. जिससे महिला व युवा स्वरोजगार से जुड़ सकें. जिला परामर्शी डॉ मनोज कुमार ने भी सभा को संबोधित करते बिहार सरकार द्वारा कृषि संबंधित योजनाओं का लाभ पाने के लिए बिहार कृषि नामक एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी. वहीं परियोजना प्रबंधक राजन कुमार सिन्हा ने परियोजना के तहत किये गये कार्यों के बारे में जानकारी दी. मौके पर सौरबाजार के परियोजना संकुल समन्वयक रिशु रंजन, कहरा से मोनिका कुमारी, नवहट्टा के परियोजना संकुल समन्वयक नंदन कुमार, एमआईएस अधिकारी सुभाजित साहा, ऋषभ कुमार मौजूद थे. फोटो – सहरसा 20 – कार्यक्रम में भाग लेते डीएओ व अन्य.
संबंधित खबर
और खबरें