मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना से समाज में आयेगी समानताः डॉ लुतफुल्लाह

जनता दल यू के जिला मुख्य प्रवक्ता डॉ मो लुतफुल्लाह ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना की जमकर तारीफ की.

By Dipankar Shriwastaw | July 20, 2025 6:35 PM
an image

सहरसा. जनता दल यू के जिला मुख्य प्रवक्ता डॉ मो लुतफुल्लाह ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस योजना से खासकर दलित, पिछड़े, अति पिछड़े समाज की बेटियों का आत्मसम्मान बढ़ेगा एवं समाज में समानता आयेगी. यह कदम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उस सोच का परिणाम है, जिसमें समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी गरिमा के साथ जीने का अधिकार मिलना चाहिए. विवाह मंडप भवनों का निर्माण स्थानीय स्तर पर सामूहिक आयोजनों को बढ़ावा देगा. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के लिए विवाह आयोजन को सरल एवं सम्मानजनक बनाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये साबित कर दिया कि सामाजिक न्याय केवल नारों से नहीं धरातल पर काम करके मिलता है. उन्होंने कहा कि इस कन्या विवाह मंडप भवन के संचालन का जिम्मा जीविका दीदियों को सौंपा गया है. जो ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक स्तर पर और भी ज्यादा सशक्त करने का काम करेगा. खासकर गरीब परिवार की बेटियों की शादी में आर्थिक मदद करने के मकसद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना चला रही है. इस योजना के तहत गरीब परिवार जिनकी वार्षिक आय 60 हजार रुपए से कम है वैसे परिवारों को 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. वहीं भूतपूर्व सैन्य कर्मियों की पुत्री के विवाह के लिए 15 हजार रुपए की अनुदान राशि दी जाती है. वहीं स्वतंत्रता सेनानी की पौत्री, नतिनी की शादी के लिए अनुदान योजना के तहत राज्य सरकार स्वतंत्रता सेनानियों की तीसरी पीढ़ी की बेटियों की शादी के लिए 51 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान करती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version