जमीन विवाद में मारपीट, महिला जख्मी

जमीन विवाद में मारपीट, महिला जख्मी

By Dipankar Shriwastaw | July 27, 2025 6:02 PM
an image

सौर बाजार. थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत स्थित खौपेती में अपने हिस्से के जमीन में ईंट गिराने से मना करने पर दबंगों ने मारपीट कर महिला को जख्मी कर दिया गया. बताया जाता है मिथिलेश भगत दिल्ली में मजदूरी कर अपने बाल बच्चे का भरण-पोषण किया करता है. दूसरे भाई किसुन भगत ने गांव में रहकर उसके हिस्से की जमीन हड़प ली. जैसे ही मिथिलेश भगत घर आया कि उसको भगाने को लेकर उनके घर का ताला तोड़कर सब कुछ चोरी कर लिया. शनिवार को उसके हिस्से के जमीन पर ईंंट गिराकर जबरन घर निर्माण कर रहा था. जिसको रोकने मिथिलेश भगत की पत्नी अनिता देवी आयी तो उसको किसुन भगत समेत अन्य लोगों ने लाठी डंडा से पीट-पीट कर जख्मी कर दिया. जिसको आसपास के लोगों के सहयोग से सीएचसी में भर्ती कराया गया. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. मारपीट से जख्मी महिला के छोटे-छोटे बच्चे समेत पूरा परिवार दहशत में है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष अजय पासवान ने बताया कि आवेदन मिला है, कार्रवाई की जा रही है.. राबिश डाल समाजसेवी ने चलने लायक बनायी सड़क सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र के लगमा गांव के वार्ड नंबर 11 व 6 के मुख्य सड़क पर जल जमाव के कारण महीनों से आमजनों को आवाजाही करने में हो रही परेशानियों को समाजसेवी द्वारा हजारों खर्च कर आवागमन के लिए सुलभ कराया गया. स्थानीय जनप्रतिनिधि जब महीनों से जल जमाव से निजात दिलाने में जब विफल साबित हुए तो लगमा गांव निवासी समाजसेवी मुकेश कुमार झा द्वारा दर्जनों टेलर राबिश डालकर रोलर चलाकर सड़क को समतल कराकर आमजनों के लिए आवागमन सुलभ कराया गया. मालूम हो कि वार्ड नंबर 11 में मुख्य सडक से किशोर झा के दरवाजे तक जाने वाली सडक एवं वार्ड नंबर 6 में मुख्य सडक से महादलित टोला जाने वाली सडक पर महीनों से दो फीट से तीन फीट तक जल जमाव व कीचडमय सडक पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों की बात तो दूर पैदल चलने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. मुकेश कुमार झा द्वारा निजी कोष से राबिश डालकर आवागमन सुलभ कराने पर आमजनों ने हर्ष व्यक्त किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version