भयमुक्त वातावरण में मनाएं पर्वः थानाध्यक्ष पतरघट . मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराए जाने को लेकर शनिवार को थानाध्यक्ष रौशन कुमार के नेतृत्व में थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च पतरघट बाजार, मिल्लत नगर, रहीम टोला, सहसराम, लत्तीपुर, बेलहा टोला करियत, बथनाहा, कहरा, धबौली सहित अन्य जगहों पर आमजनों को भयमुक्त माहौल में मुहर्रम का त्योहार मनाएं जाने को कहा. थानाध्यक्ष ने कहा कि मुहर्रम का त्योहार लाइसेंसी रूट के अनुसार निकालें व आपसी सौहार्द के साथ मिल जुलकर मनाएं. उन्होंने कहा कि मुहर्रम में डीजे का उपयोग किसी भी सूरत में नहीं किया जायेगा. किसी भी मेला कमेटी के द्वारा कहीं भी नियमों का उल्लंघन किया जायेगा तो प्रशासन वैसे तत्वों को अपने स्तर से चिह्नित कर दोषियों के खिलाफ सख्त व कड़ी कार्रवाई करेगी. पतरघट पुलिस द्वारा अचानक शुरू किये गये फ्लैग मार्च से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा. मौके पर अपर थाना अध्यक्ष डोली रानी, पुअनि सोनू कुमार, विकास कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, दयानंद सिंह, मदन पंडित, विष्णुदेव मोदी, नंदन कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात थे.
संबंधित खबर
और खबरें