नवहट्टा . राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत राज्य स्वास्थ्य समिति पटना द्वारा सराहनीय पहल की गयी है. इस कार्यक्रम के तहत पीपीटी मोड से मेसर्स आकृति एंड क्लोरोप्लास्टी लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड व मेसर्स जगदंबा ऑप्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवहट्टा में निशुल्क नेत्र जांच व चश्मा वितरण की व्यवस्था की गयी. मंगलवार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवहट्टा में यह शिविर प्रारंभ किया गया. जिसमें अनुभवी नेत्र विशेषज्ञों द्वारा आंखों की जांच की गयी एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क चश्मा प्रदान किया गया. यह सेवा विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहा है. इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार चंचल ने कहा कि उनके कार्यकाल में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत मरीजों तक पहुंचाया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में जहां-जहां स्वास्थ्य व्यवस्था कमजोर है वहां उसे सुदृढ़ करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है. राज्य स्वास्थ्य समिति पटना द्वारा संचालित यह पहल आम लोगों के बीच अत्यंत सराहना प्राप्त कर रही है एवं स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक सशक्त कदम मानी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें