15 जुलाई से बगैर वेरिफिकेशन नहीं मिलेगा तत्काल टिकट

15 जुलाई से बगैर वेरिफिकेशन नहीं मिलेगा तत्काल टिकट

By Dipankar Shriwastaw | July 11, 2025 6:08 PM
feature

25 सेकंड बाद फिर से यात्रियों को देना होगा डाटा, मोबाइल पर ओटीपी जाने के बाद ही मिलेगा तत्काल टिकट तत्काल टिकट पर लागू होगा नंबरिंग सिस्टम, 15 जुलाई से लागू होगा सुपरवाइजर आरपीएफ के सहयोग से जारी करेंगे नंबर सहरसा. आगामी 15 जुलाई से तत्काल टिकट के लिए आधार होना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में समस्तीपुर रेल मंडल भी इसकी तैयारी में जुट गया है. विगत 10 जुलाई को पत्र जारी करते हुए वाणिज्य विभाग ने रेल मंडल के स्टेशनों पर तत्काल टिकट के लिए नंबरिंग व्यवस्था लागू करने का आदेश दिया है. सुपरवाइजर और आरपीएफ के सहयोग से यह नंबरिंग व्यवस्था मिलेगी. बुकिंग के साथ भुगतान के समय आधार से संबंधित मोबाइल पर ओटीपी वेरीफाई होगा. ऐसे में यात्रियों को आधार से जुड़े मोबाइल नंबर भी अपने साथ रखने होंगे. वहीं सभी आरक्षण पर्यवेक्षकों को इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने की हिदायत दी गयी है. जिससे तत्काल टिकट की बुकिंग में किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत रेल मंडल को नहीं मिले. बता दें कि कई बार तत्काल टिकट की बुकिंग में यात्रियों को वेटिंग टिकट मिल जाता था. ऐसे में यात्रियों को काफी मायूसी होती थी. पारदर्शिता के लिए किया गया बदलाव सामान्य उपयोगकर्ताओं को तत्काल योजना का लाभ सुचारू रूप से एवं पारदर्शी तरीके से प्रदान करने के उद्देश्य से भारतीय रेल द्वारा तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में महत्त्वपूर्ण बदलाव किये गये हैं. 15 जुलाई से तत्काल टिकट का नियम पूरी तरह से बदल जायेगा. बगैर ओटीपी वेरिफिकेशन के तत्काल टिकट नहीं मिलेगा. यात्रियों के मोबाइल पर ओटीपी जाने के बाद रिजर्वेशन अधिकारी को ओटीपी नंबर बताना होगा. इसके बाद ही तत्काल टिकट मिल सकेगा. पीआरएस काउंटर व अधिकृत एजेंटों के लिए भी ओटीपी सत्यापन अनिवार्य होगा. इस तरह से काम करेगा सिस्टम इस बाबत समस्तीपुर डिवीजन के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 जुलाई से पीआरएस (कंप्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली) काउंटरों अथवा अधिकृत एजेंटों के माध्यम से तत्काल टिकट बुकिंग केवल उस स्थिति में ही किया जा सकेगा, जब उपयोगकर्ता के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गये सिस्टम जनित ओटीपी के माध्यम से उसकी पहचान प्रमाणित हो जाये. रेलवे के अधिकृत टिकट एजेंटों को तत्काल टिकट बुकिंग खुलने के पहले 30 मिनट तक बुकिंग करने की अनुमति नहीं होगी. सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक एजेंट बुकिंग नहीं कर सकेंगे. नॉन-एसी श्रेणियों के लिए सुबह 11 बजे से 11:30 बजे तक एजेंटों को बुकिंग से प्रतिबंधित किया गया है. 25 सेकंड बाद फिर से देना होगा डाटा अगर कोई यात्री रिजर्वेशन काउंटर पर तत्काल टिकट ले रहा है तो 25 सेकंड में ही पूरी प्रक्रिया जेनरेट होगी. यात्री द्वारा मोबाइल नंबर बताने पर रिजर्वेशन अधिकारी जैसे ही सिस्टम पर उस यात्री का मोबाइल नंबर डालेंगे, यात्री के मोबाइल पर एक ओटीपी जायेगा. जिसके बताने पर ही सिस्टम से तत्काल टिकट निकल सकेगा. 25 सेकंड के अंदर ओटीपी नहीं बताने पर फिर से यात्रियों को तत्काल टिकट के लिए डाटा देना पड़ेगा. बिचौलियों से मिलेगा छुटकारा अब सही टिकट पर सही यात्रा होगी. यहां बता दें कि कई बार ट्रेन में तत्काल टिकट पर गलत यात्री सफर करते हैं. टिकट चेकिंग के दौरान कई बार यात्री पकड़े भी जाते हैं. इसे रोकने के लिए रेलवे में तत्काल टिकट में कई संशोधन किए हैं. जिससे बिचौलियों से भी छुटकारा मिलने की उम्मीद है. आधार कार्ड होगा अनिवार्य व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं के लिए तत्काल ई-टिकट बुक करने के लिए अब आधार को अनिवार्य बना दिया गया है. टिकट की बुकिंग करते समय आधार कार्ड साथ में रखना जरूरी होगा. सावन में अंतिम समय में नहीं होगा प्लेटफॉर्म चेंज चेंज करने से पूर्व डीआरएम और एनडीआरएम से लेनी होगी स्वीकृति सहरसा. श्रावणी मेला के अवसर पर 11 जुलाई से 09 अगस्त तक बड़ी संख्या में कांवरियों और तीर्थ यात्रियों के आवागमन की संभावना को देखते हुए समस्तीपुर मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता तथा भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव के नेतृत्व में कांवरिया की सुरक्षा और परिचालन व्यवस्था बेहतर करने के लिए शुक्रवार को गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. ट्रेन संचालन और सूचना व्यवस्था सभी अधिसूचित विशेष ट्रेनों का समय पर संचालन सुनिश्चित किया जायेगा. अंतिम समय में प्लेटफॉर्म परिवर्तन से बचा जायेगा. यदि अपरिहार्य हो तो डीआरएम और एडीआरएम की पूर्व स्वीकृति आवश्यक होगी. ट्रेनों के लेट या रद्द होने की सटीक और समय पर घोषणा स्टेशन पर की जायेगी, ताकि यात्रियों को असुविधा न हो. प्रकाश व्यवस्था व विद्युत सुरक्षा सभी प्रमुख स्टेशनों और उनके पहुंच मार्गों पर यात्री सुविधा को बेहतर किया जा रहा है. दरभंगा ,समस्तीपुर, सकरी, मधुबनी, जयनगर, सीतामढ़ी, बापूधाम मोतिहारी, रक्सौल, बेतिया, नरकटियागंज, सहरसा,पूर्णिया कोर्ट, बनमनखी स्टेशन पर रोशनी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. स्टेशन परिसरों में स्थित जल टंकियों की नियमित सफाई व क्लोरीनेशन श्रावण माह में किया जायेगा. सभी पेयजल स्रोतों की जांच की जायेगी और खराबी होने पर ठीक किया जायेगा. पिछले वर्षों की घटनाओं के आधार पर कांवरियों की अधिक आवाजाही वाले स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरती जायेगी और चेतावनी सूचनाएं प्रदर्शित की जायेगी. लाइसेंसी स्टॉलों पर लहसून-प्याज रहित भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी. भोजन पैकेटों की बिक्री व वितरण के लिए पर्चे एवं पोस्टर के माध्यम से प्रचार किया जायेगा. सुरक्षा प्रबंध और भीड़ नियंत्रण सभी स्टेशनों पर आरपीएफ की पर्याप्त तैनाती की जायेगी, सीसीटीवी निगरानी सक्रिय रहेगी. आरक्षित डिब्बों में अनधिकृत यात्रियों की रोकथाम की जायेगी. किसी भी विशेष ट्रेन की आवश्यकता हो तो उसे शीघ्र मुख्यालय को सूचित किया जायेगा. स्टेशन के प्रवेश द्वारों पर व ट्रेनों में गहन टिकट जांच की जायेगी. सभी सीटीआई इसकी निगरानी करेंगे. संवेदी स्थानों पर यात्रियों और सामान की गहन जांच की जायेगी. फुट ओवर ब्रिजों पर आरपीएफ व टिकट जांच कर्मियों की ड्यूटी लगायी जायेगी. चिकित्सा व्यवस्था और आपातकालीन सहायता सभी मुख्य स्टेशनों पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और स्वास्थ्य शिविर स्थापित किए जायेंगे. जिसमें आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी. क्या मैं आपकी सहायता कर सकता हूं बूथ की स्थापना, यात्रियों की सहायता, समस्तीपुर, सकरी, मधुबनी, जयनगर, सीतामढ़ी, बापूधाम मोतिहारी, रक्सौल, बेतिया, नरकटियागंज, सहरसा, पूर्णिया कोर्ट, बनमनखी स्टेशनों पर की जायेगी. सभी प्रमुख स्टेशनों एवं उसके परिसरों की नियमित सफाई कराई जायेगी. शौचालय व पे एंड यूज़ टॉयलेट को हमेशा क्रियाशील रखा जायेगा. कचरा निष्पादन की व्यवस्था नियमित की जायेगी. जहां अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य चल रहा है. वहां यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए बैरिकेडिंग की जायेगी और संकेतक लगाये जायेंगे. सभी स्टेशनों पर पीए सिस्टम, सीआईबी, टीआईबी आदि को दुरुस्त रखा जायेगा और उसमें कोई खराबी हो तो प्राथमिकता पर ठीक किया जायेगा. सभी सीसीआई व सीटीआई द्वारा नियमित और विशेष ट्रेनों की जानकारी एलईडी बोर्डों पर प्रदर्शित की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version