मात्र पांच सौ रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर- तेजस्वी यादव

मात्र पांच सौ रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर- तेजस्वी यादव

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 12:48 AM
an image

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने नवहट्टा उच्च विद्यालय में चुनावी जनसभा को किया संबोधित नवहट्टा. प्रखंड मुख्यालय स्थित राज्य संपोषित उच्च विद्यालय मैदान में बुधवार को इंडिया गठबंधन समर्थित राजद लोकसभा प्रत्याशी कुमार चंद्रदीप के पक्ष में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया. जनसभा राजद जिला अध्यक्ष मो. ताहिर हुसैन की अध्यक्षता व संचालन राजद नेता धनिक लाल मुखिया के नेतृत्व में किया गया. तेजस्वी ने युवाओं का अभिवादन करते हुए राजद लोकसभा प्रत्याशी कुमार चंद्रदीप के समर्थन में मतदान करने का आग्रह किया. वहीं देश के प्रधानमंत्री को पूरी दुनिया का सबसे अधिक झूठ बोलने वाला बताया. तेजस्वी ने अपने संबोधन में कहा कि जो हमने 17 महीने में जो कर दिखाया है. वह 17 साल में भी मेरे चाचा नीतीश कुमार नहीं कर पाये. जब हम इससे पहले विपक्ष में थे तो जब 10 लाख नौकरी युवाओं की देने की बात करते थे तो मेरे चाचा नीतीश कुमार कहते थे. कि अपने बाप के घर से लाकर देगा पैसा. कहां से देगा नौकरी. लेकिन हमने 17 महीने के कार्यकाल में मौका मिलते ही शिक्षा विभाग से लेकर विभिन्न विभागों में 5 लाख से अधिक नौकरी का नियुक्ति पत्र अपने चाचा के हाथों पटना के गांधी मैदान में बंटवाने का काम किया. राजनीतिक रैली से लेकर राजनीतिक कार्यक्रम तो पटना के गांधी मैदान में बहुत होता था. लेकिन नियुक्ति पत्र बांटने का रैला हमने पहली बार कराया. भाजपा पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मुकेश सहनी के चार विधायक को खरीद कर अपने में मिला लिया. मेरे तो सीएम को ही खरीद कर अपने में मिला लिया. नहीं तो अब तक हम 10 लाख नौकरी देने का वादा पूरा कर दिए होते. केंद्र में हमारी सरकार बनी तो 15 अगस्त को पूरे देश मे एक करोड़ सरकारी नौकरी देंगे. गरीब मां बहनों के खाते में वार्षिक एक लाख रुपया देंगे. वहीं 12 सौ का गैस सिलेंडर पांच सौ में घर-घर देने का काम करेंगे. तेजस्वी यादव ने पिछले विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारे महिषी विधानसभा प्रत्याशी डॉ गौतम कृष्ण को तो जनता ने जीता दिया था. लेकिन रात के अंधेरे में फर्जीवाड़ा कर हरा दिया गया. इसलिए आप लोग चुनाव से लेकर मतगणना तक अपने प्रत्याशी के पक्ष में मजबूती से खड़े रहिए. भीआइपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश साहनी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज समय है. पिछड़ा अतिपिछड़ों को मजबूती से महागठबंधन प्रत्याशी कुमार चंद्रदीप के पक्ष में मतदान करने की. क्योंकि अगर भाजपा की सरकार बनेगी तो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को खत्म कर गरीब, पिछड़ों, अतिपिछड़ों के बोलने की आजादी खत्म कर दिया जायेगा. इसलिए भाजपा के सरकार को उखाड़ फेंक लालू यादव व राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने की बारी है. जनसभा को संबोधित करते प्रत्याशी कुमार चंद्रदीप ने कहा कि अगर हम चुनाव जीतते हैं तो सहरसा शहर की प्रमुख समस्या ओवरब्रिज निर्माण के लिए सरकार को बाध्य कर ओवरब्रिज निर्माण करायेंगे. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अशोक सिंह, औरंगाबाद लोकसभा प्रत्याशी अभय कुशवाहा, अब्दुल बारीक सिद्दीकी, पूर्व विधायक अरुण कुमार, पूर्व बीडीओ गौतम कृष्ण, तारानंद सादा, पूजा शेखर यादव, मकसूद आलम, धनिक लाल मुखिया, गुड्डू हयात, धीरेंद्र यादव, मो आलमीन, मुकेश झा सहित सैकड़ों महागठबंधन नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version