रूपवती कन्या विद्यालय के मुख्य गेट पर कचरा डंपिंग, छात्राओं की बढ़ी परेशानी
स्थानीय लोग भी विद्यालय परिसर में फेंकते हैं कचरा
नगर निगम देखकर भी कर रहा अनदेखी
स्थानीय लोग भी बढ़ा रहे परेशानी
मुख्य गेट पर यूरिनल बनी परेशानी की सबब
रूपवती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालय प्रवेश के लिए मुख्य सड़क से ही एक मात्र मुख्य दरवाजा है. इस दरवाजे के निकट बाजार वासियों के लिए यूरिनल की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की गयी है, जिसमें किसी तरह का दरवाजा नहीं है. सिर्फ तीन भाग दीवार से घेरकर नगर निगम द्वारा यूरिनल लगाया गया है. जहां सुबह से लेकर देर रात्रि तक बाजार वासी यूरिनल के लिए कतार में लगे रहते हैं. इस बीच छात्राओं का विद्यालय प्रवेश एवं विद्यालय से निकासी भी उस रास्ते ही होता है, जिससे छात्राओं को शर्म महसूस होती है एवं तेजी से निकलने का प्रयास करती है. इस दौरान दुर्घटना होने की भी संभावना रहती है. मुख्य सड़क के किनारे विद्यालय स्थित है एवं इस मुख्य मार्ग से देर रात्रि तक छोटे बड़े वाहनों का गुजरना जारी रहता है. नगर निगम को चाहिए कि छात्राओं के विद्यालय के आगे से पुरुष यूरिनल को हटाकर कहीं अन्यत्र ले जाया जाये, जिससे बाजार वासियों को भी कठिनाई ना हो एवं छात्राओं को भी जिल्लत झेलने से मुक्ति मिल सके.
विद्यालय प्रवेश द्वार पर होती है कचरा डंपिंग
विद्यालय के मुख्य दरवाजे के पश्चिम की ओर कचरा डंपिंग किया जाता है. सुबह से लेकर देर शाम तक इस क्षेत्र का कचरा विद्यालय के मुख्य दरवाजे के आगे जमा किया जाता है. जो शायद देर संध्या उठा लिया जाता है, जबकि विद्यालय के संचालन के समय में कचरे की डंपिंग से उठने वाली बदबू से कक्षा संचालन तक में कठिनाई होती है. इसके साथ ही कचरे पर आवारा पशु मंडराते रहते हैं, जिससे छात्राओं को खतरा महसूस होता है. आवारा गाय, सूअर, कुत्ता, बकरी हमेशा उस कचरे पर मंडराते रहते हैं. कभी-कभी ये जानवर आपस में लड़ते भी हैं, जिससे राहगीरों में भागदौड़ की नौबत भी आती है. इस बीच विद्यालय से छात्राओं का आना जाना भी होता है. ऐसे में आवारा पशुओं से छात्राओं को खतरा है. इस कचरा डंपिंग को यहां से हटाने की जरूरत है, जिससे भय का माहौल एवं उठने वाली बदबू से छात्राओं को परेशानी ना हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है