सड़क हादसे में घायल हवलदार विनोद कुमार की मौत, मातम

बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) में पदस्थापित सिटानाबाद कुमेदान टोला निवासी हवलदार विनोद कुमार का शव गांव पहुंचा.

By Dipankar Shriwastaw | July 21, 2025 7:13 PM
an image

सिमरी बख्तियारपुर. बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) में पदस्थापित सिटानाबाद कुमेदान टोला निवासी हवलदार विनोद कुमार का शव गांव पहुंचा. हवलदार विनोद सिंह बीते दिनों सड़क हादसे का शिकार हो गये थे, जिनका इलाज चल रहा था, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गयी. बताया जाता है कि हवलदार विनोद सिंह 19 जुलाई की रात नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला आईटीआई मघरा के पास दुर्घटना का शिकार हो गये. मिली जानकारी के अनुसार हवलदार विनोद कुमार रात करीब आठ बजकर 40 मिनट पर ड्यूटी समाप्त कर भोजन करने के बाद बीएमपी कैंप से बाहर सड़क पर टहलने निकले थे. इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात टेंपो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. दुर्घटना के बाद घायल अवस्था में हवलदार ने मदद के लिए आवाज लगायी, जिसे सुनकर कैंप से जवान बाहर निकले और उन्हें सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल पाया. सहकर्मियों द्वारा तुरंत उनके परिजनों को सूचित कर इलाज के लिए पटना ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 20 जुलाई को उनकी मृत्यु हो गयी. जैसे ही यह खबर उनके गांव सिटानाबाद और पुलिस विभाग में पहुंची, शोक की लहर दौड़ गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं विभाग के जवान और स्थानीय लोग भी इस असमय दुर्घटना से गहरे सदमे में हैं. विनोद कुमार अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और दो पुत्रियों को छोड़ गये हैं. उनके छोटे भाई बिपिन कुमार भी बिहार पुलिस में कार्यरत हैं. शव रविवार की रात्रि लगभग 12 बजे बीएमपी के गाड़ी से ही आयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version