जिले की टीम हुई रवाना सहरसा. हॉकी एसोसियेशन ऑफ बिहार का पहला बालक व बालिका हॉकी स्टेट जूनियर चैंपियनशिप 13 जुलाई से 17 जुलाई तक राजगीर नालंदा में होने जा रहा है. जिसको लेकर हॉकी एसोसिएशन ऑफ सहरसा नौ जुलाई से 11 जुलाई तक खिलाड़ियों का चयन कर टीम का गठन किया. चयनित खिलाड़ियों में नीरज कुमार, प्रियांशु राज, मो.अशुदुल्ला, स्वरित कुमार, विशाल कुमार, शिवनंदन कुमार, राज कुमार, रोशन कुमार, अनु कुमार, सोनू कुमार, रोशन कुमार, मो हमजा, हिब्जू रहमान, प्रेम कुमार, प्रीतम कुमार, आदित्य कुमार, प्रिंस कुमार, कृष्णा कुमार सहित अन्य का चयन करते शनिवार को रवाना किया गया. इस अवसर पर हॉकी एसोसिएशन ऑफ सहरसा के संरक्षक डॉ. रेणु सिंह, एलआईसी के कुमार साहब, डॉ शशिशेखर सम्राट, डॉ रमण झा, लाजवंती झा, नेहरू युवा केंद्र से अवकाश प्रताप टीएन सिंह, मोहन साह, ब्रजेश कुमार, एमएलटी कॉलेज के प्रियरंजन, मनोहर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथलेश कुमार, सर्वेश कुमार, रश्मि उरांव, प्रमोद झा, रोशन सिंह धोनी, अमित ठाकुर, सहित अन्य ने हॉकी टीम को बधाई देते अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया. दूरभाष पर अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह एमएलसी कोसी प्रमंडल ने टीम को बधाई देते कहा कि सहरसा में हॉकी को ग्रामीण स्तर पर ले जाने की जरूरत है.
संबंधित खबर
और खबरें