पटना जाने के लिए निकले थे यात्री
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ सीएनजी ऑटो मधेपुरा जिले से सोनवर्षा होते हुए एनएच 107 के रास्ते सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन जनहित एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. इस ट्रेन से उन्हें पटना जाना था. इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक को देखकर ऑटो चालक संतुलन खो बैठा और ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे के बाद ऑटो में बैठे यात्री सड़क पर गिरकर तड़पते रहे.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: अब घर बैठे ठीक करें जमीन का रिकॉर्ड, छूटी जमाबंदी भी होगी ऑनलाइन दर्ज, गलतियां सुधारने का आसान तरीका
गूंजे चीख-पुकार
दुर्घटना की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. ट्रक के बगल में ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ा था और यात्री घायल अवस्था में सड़कों पर पड़े कराह रहे थे. स्थानीय लोगों ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस सहायता मांगी, लेकिन उन्हें कोई ठोस जवाब नहीं मिला. इसके बाद लोगों ने सीधा दारोगा ज्ञानानंद अमरेंद्र को फोन कर घटना की जानकारी दी. दारोगा खुद मौके पर पहुंचे और अपने स्तर से सभी घायलों को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल भिजवाया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें: पटना के नौबतपुर में बनेगा नया इंडस्ट्रियल पार्क, 100000 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
बच्ची की मौत से गांव में मातम
हादसे में जान गंवाने वाली सात वर्षीय बच्ची की पहचान मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के मुरौत गांव वार्ड नंबर 15 निवासी पवन शर्मा की बेटी सृष्टि कुमारी के रूप में हुई है. वहीं घायलों में रंजीत मंडल, सलिता देवी, पवन शर्मा और उनकी पांच वर्षीय बेटी आरुषि कुमारी शामिल हैं. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. चालक फरार हो गया है.