सहरसा .सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सौराजान मछहा गांव निवासी स्व. शेख दिलजान के पुत्र मुजीबुर रहमान व सदर थाना क्षेत्र के हटिया गाछी वार्ड नंबर 21/29 निवासी स्व. जमीरउद्दीन के पुत्र मो अलीमुद्दीन ने नामित लोगों के खिलाफ जमीन विवाद में उनके घर को तोड़ देने और घर में रखे हुए छड़, सीमेंट व फर्नीचर की चोरी कर लेने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिये आवेदन में पीड़ित ने बताया कि बीते दिनों वे दोनों वीरपुर न्यायालय में थे. तभी सहरसा स्थित जमीन पर बने घर को तोड़कर उसमें रखा छड़, सीमेंट और फर्नीचर की चोरी कर ली गयी. साथ ही लोहे का गेट भी तोड़कर वे लोग साथ ले गये. आसपास के लोगों ने बताया कि उक्त घटना में सहरसा बस्ती निवासी अब्दुल रहमान उर्फ छोटू, मो अलीम, मो कादिर, मो एहसान आलम उर्फ गुड्डू, मो मोसीम उर्फ हुसना सहित अन्य लोग शामिल थे. जिनके खिलाफ उचित कार्रवाई की गुहार लगायी गयी थी. दिये गये आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. रास्ते के विवाद में पुत्र को घेरकर मारपीट करने का आरोप सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के बैजनाथपट्टी बलुआहा गांव वार्ड नंबर 4 निवासी स्व सुखदेव यादव के पुत्र दिनेश यादव ने अपने ही गांव के नामित लोगों के खिलाफ रास्ते के विवाद में पुत्र को घेर कर मारपीट करने व लूटपाट मचाने एवं पुत्र को बचाने के दौरान उनके साथ भी मारपीट करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिये आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उनके पुत्र दिलखुश कुमार को गांव के ही पपलेश कुमार यादव, संजीव कुमार यादव, अजय कुमार यादव सहित अन्य लोगों ने घेर कर मारपीट की और लूटपाट मचाया. हो हल्ला के बाद पुत्र को बचाने के दौरान उनके एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की गयी और लूटपाट मचाया गया. दिये आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें