बिहार में अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या, मासूम बच्चों के सामने रची खौफनाक वारदात

Bihar: सहरसा जिले के बलवाहाट थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना में पारिवारिक विवाद ने छह बच्चों की मां की जान ले ली। अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला. वारदात बच्चों के सामने ही अंजाम दी गई.

By Anshuman Parashar | May 11, 2025 7:16 PM
an image

Bihar: बिहार में सहरसा जिले के बख्तियारपुर पुलिस सर्किल अंतर्गत बलवाहाट थाना क्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत वार्ड संख्या-5 में देर रात एक हृदयविदारक घटना घटी. पारिवारिक विवाद और अवैध संबंध के शक ने एक महिला की जान ले ली. सनकी पति ने बलेठा से पीट-पीटकर अपनी पत्नी अमला देवी की हत्या कर दी. मृतका छह बच्चों की मां थीं. घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी बिरंची चौधरी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.

बेटे ने आंखों से देखा मां की हत्या, बेटी की गोद में दम तोड़ा

इस दर्दनाक वारदात के चश्मदीद बने मृतका के बच्चे. बड़े बेटे कारी कुमार ने बताया कि उसके पिता देर रात गाली-गलौच करते हुए मां को पीट रहे थे. वह बहन के साथ दौड़कर पहुंचा और मां को आंगन तक ले आया. वहीं 16 वर्षीय बेटी नीतू कुमारी की आंखों में वह मंजर आज भी तैर रहा है. उसने बताया कि मां के साथ वह घर में सो रही थी तभी पिता ने जबरन उठाकर दरवाजे पर ले जाकर बलेठा से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. हत्या के बाद शव बेटी के पास लाकर आरोपी ने कहा – “लो, देखो तुम्हारी मां को.” बेटी ने जैसे ही मां को उठाया, वह दम तोड़ चुकी थीं.

झगड़े की जड़ बनी थी ग्रुप लोन की रकम

गांव वालों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे. आरोपी को पत्नी के चरित्र पर शक था. हाल ही में अमला देवी ने एक स्वयं सहायता समूह से ग्रुप लोन लिया था, जिसकी रकम को लेकर पति लगातार दबाव बना रहा था. लेकिन अमला देवी पैसे देने से इनकार कर रहीं थीं और किसी अन्य को देने की बात कहती थीं। इसी बात ने विवाद को हिंसा में बदल दिया.

पुलिस ने जब्त किया हत्या में प्रयुक्त बलेठा, आरोपी न्यायिक हिरासत में

बलवाहाट थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के पुत्र के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हत्या में प्रयुक्त बलेठा को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस अब मामले की तह तक जाने के लिए पूछताछ कर रही है.

Also Read: पटना हाईकोर्ट की नौकरी के नाम पर ठगी का बड़ा खेल, नकली आईडी बनाकर करता था बहाली

मां के साये से वंचित हुए छह मासूम, गांव में मातम

घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. अमला देवी के छह बच्चे बेसहारा हो गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते बीच-बचाव हुआ होता तो शायद एक जिंदगी बचाई जा सकती थी. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस इस हत्या के पीछे के तमाम कारणों की पड़ताल में लगी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version