प्रारंभिक जांच में माल ट्रेन में तिरपाल का फंसना डिरेल होने की बताई गयी वजह

प्रारंभिक जांच में माल ट्रेन में तिरपाल का फंसना डिरेल होने की बताई गयी वजह

By Dipankar Shriwastaw | July 3, 2025 6:24 PM
feature

दो से तीन दिन में आएगी जांच रिपोर्ट, प्रारंभिक जांच में माल बाबू सस्पेंड सहरसा . रेलवे ट्रैक में गड़बड़ी भी माल ट्रेन डिरेल होने की वजह बन सकती है. रेल सूत्र की माने तो माल गोदाम के पास लाइन नंबर पांच का रेलवे ट्रैक का मेंटेनेंस सही तरीके से नहीं हो रहा है. ट्रैक मजबूती के लिए ब्लास्ट की कमी भी बताई गयी. जिस वजह से यह घटना हो सकती है. हालांकि रेल सूत्र के मुताबिक प्रारंभिक जांच में माल ट्रेन के चक्का में प्लास्टिक का तिरपाल फंसना घटना का कारण बताया जा रहा है. लेकिन रेल अधिकारियों द्वारा अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. जांच रिपोर्ट आने में दो से तीन दिन का समय लगेगा. वहीं प्रारंभिक जांच में सहरसा के माल बाबू अरुण पाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. बीते बुधवार सुबह 6:55 पर सहरसा जंक्शन माल गोदाम के पास शंटिंग के दौरान एक माल ट्रेन की अंतिम बोगी अचानक पटरी से उतर गयी थी. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था. लेकिन कुछ दूर तक पटरी क्षतिग्रस्त हुई थी. घटना की सूचना के बाद समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव सहरसा जंक्शन पहुंचे थे. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों से पूरी जानकारी लेने के बाद घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच टीम गठित किया था. प्रारंभिक जांच में घटना का कारण रेल सूत्र के अनुसार प्रारंभिक जांच में घटना का जो मुख्य कारण है उसमें बुधवार सुबह माल गोदाम के पास रैक पॉइंट पर एक मालगाड़ी से सीमेंट अनलोड करने के बाद लाइन नंबर पांच से संटिंग नेक के लिए ले जायी जा रही थी. 22 डब्बा आगे निकल गयी थी. तभी अचानक सबसे पिछली बोगी का फ्रंट 3/4 चक्का व एक्सल में प्लास्टिक का तिरपाल फंस गया था. बताया जा रहा है कि करीब 376 मीटर तक रेल चक्का घसीटा गया. जिस वजह से रेलवे ट्रैक के कुछ स्लीपर भी क्षतिग्रस्त हुए थे. माल गोदाम सूत्र के मुताबिक बीते एक जुलाई को ही अनलोड के बाद रैक को ऑपरेटिंग विभाग को हैंड ओवर किया गया था. बीते दो जुलाई को रैक को हटाया जा रहा था जिस दौरान घटना हुई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version