केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर संकल्प सभा में लोगों को दी गयी विस्तृत जानकारी

भाजपा महिषी उत्तरी मंडल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गुरुवार संध्या बघवा पंचायत के गंडौल बजरंगबली मंदिर परिसर में संकल्प सभा का आयोजन किया गया.

By Dipankar Shriwastaw | June 20, 2025 6:22 PM
feature

सहरसा. भाजपा महिषी उत्तरी मंडल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गुरुवार संध्या बघवा पंचायत के गंडौल बजरंगबली मंदिर परिसर में संकल्प सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते भाजपा जिला मंत्री राजीव रंजन साह ने कहा कि 2014 में भारत को एक ऐसा नेतृत्व मिला जिसने शासन को पारदर्शी, जनहितैषी व विश्वसनीय बनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने गरीबों को मकान, गैस, बिजली, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराकर समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास पहुंचाया. उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार के स्वर्णिम कार्यकाल ने ना केवल सुशासन, सेवा व गरीब कल्याण के नए मानदंड स्थापित किये हैं. बल्कि ””संकल्प से सिद्धि”” के मंत्र के साथ भारत को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान भी दिलाई है. मंडल प्रभारी गौरव सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने सत्ता को सेवा का माध्यम बनाकर देश की दिशा व दशा दोनों को बदला है. प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत व स्वच्छ भारत अभियान जैसे कार्यक्रमों ने आमजन के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है. भाजपा मंडल अध्यक्ष किशोर साह ने मोदी सरकार के 11 वर्षों के ऐतिहासिक कदमों को विस्तार से बताया. कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समर्पण व निष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर महिषी दक्षिणी के मंडल अध्यक्ष कृष्णा झा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया व मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता नरायण झा, व्यापार प्रकोष्ठ के शशि सोनी, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष घुरन ठाकुर, महामंत्री गौरीशंकर पासवान, राजेंद्र राय, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, चंद्र कुमार यादव, पंचायत अध्यक्ष भरत चौधरी, रामविलास साह, सत्य नारायण यादव, मनोज साह, नरेश मोहन चौधरी, अशोक साह राजेंद्र राम, अमरेंद्र दास के साथ सभी बूथ स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन पंचायत अध्यक्ष नरेश मोहन चौधरी ने व आभार दिलीप सिंह ने जताया. संकल्प सभा के बाद भाजपा के टीम ने सोमवार को रात्रि में गंडौल में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण भीषण आगलगी कांड के पीडितों से मिलकर उनका हाल चाल लेने के साथ हरसंभव सरकारी सहयोग दिलवाने का अश्वासन दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version