पतरघट . स्थानीय क्षेत्र के गोलमा पश्चिमी पंचायत स्थित पीपरा बस्ती में शनिवार को दो पक्षों के बीच जमीन विवाद के कारण हुई मारपीट में एक पक्ष का एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी पवनदेव कुमार उर्फ मंटू यादव को परिजनों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए पीएचसी पतरघट में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक द्वारा जख्मी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गंभीर स्थिति में सहरसा रेफर कर दिया. घटना के संबंध में जख्मी के पिता उपेंद्र यादव ने बताया कि उनके निजी जमीन में शनिवार को उनके गोतिया सिकंदर यादव, पुलेन यादव, बिपीन यादव, धीरेंद्र यादव सहित अन्य पारिवारिक सदस्य हरबे हथियार से लैस होकर उनके जमीन पर मिट्टी भराई कर जबरन कब्जा कर रहा था. उनके द्वारा मना करने पर सभी उन्हें मारपीट करने लगा. हल्ला पर जब उनका लड़का पवनदेव बचाने गया तो सर पर कुदाल से प्रहार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. उन्होंने सभी नामित पर मारपीट कर जख्मी करते लूटपाट किये जाने का आरोप लगाया. इस बाबत थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में मारपीट की हुई घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है. फोटो – सहरसा 33- जख्मी से पूछताछ करती पुलिस . ……………………………………………………………………………………………… बंद घर में चोरी को लेकर मामला दर्ज सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 कैलाशपुरी मोहल्ले में चोरी की एक वारदात सामने आयी है. पीड़ित संजीव कुमार ने बताया कि वे बीते तीन जुलाई को अपने गांव गये थे. उस दौरान चोरों ने उनके बहनोई के मकान जिसमें वे रह रहे थे को निशाना बनाया. चोरों ने मकान के मेन गेट व अंदर के गेट का कुंडी तोड़कर घर में प्रवेश किया. इसके बाद ट्रंक व गोदरेज का ताला तोड़कर उसमें रखा सारा सामान चुरा लिया. चोरी हुए सामानों में डिनर सेट, कुकर, मिक्सी, पीतल के पांच बर्तन, महिलाओं की साड़ियां, बच्चों के कपड़े, शू बैग, पंखा सहित अन्य सामान शामिल है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें