भाजपा प्रदेश महामंत्री बनने के बाद पहली बार गृह जिला पहुंची लाजवंती झा का किया गया भव्य स्वागत सहरसा. भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश महामंत्री पद मिलने के बाद शुक्रवार देर संध्या अपने गृह जिला सहरसा पहूंची लाजवंती झा का डीबी रोड स्थित पूजा बैंक्वेट हॉल में जिले के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इससे पहले बलुआहा पुल पर पार्टी के महामंत्री विनय मिश्र, श्यामल पोद्दार, पंकज गुप्ता, मनीष चौधरी, मिहिर झा, हिरेंद्र मिश्र हीरा, चंदन सिंह, अमित चौधरी, रोशन झा, संजीव सिंह मुखिया एवं अनेकों कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. जिसके बाद गोरहो घाट, बाबाजी कुटी एवं कहरा कुटी पर काफी संख्या में युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुरजीत सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल माला एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत एवं अभिनंदन किया. वहीं जिला मुख्यालय में पूजा बैंक्वेट हॉल में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. अभिनंदन समारोह में स्थानीय भाजपा विधायक डॉ आलोक रंजन ने लाजवंती झा को प्रदेश महामंत्री पद देने पर पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करते कहा कि पार्टी ने सहरसा की बेटी को बड़ा सम्मान दिया. इसके प्रति वे प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं. पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी ने लाजवंती झा को प्रदेश महामंत्री बनाकर ना सिर्फ सहरसा का मन बढ़ाया. बल्कि पूरे कोसी के लिए सम्मान बढ़ाने का कार्य किया. इससे कार्यकर्ताओं में और जोश एवं उत्साह का संचार होगा. उन्होंने कहा कि लाजवंती झा को महामंत्री बनाकर कर पूरे मिथिला का मन बढ़ाया गया है. महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर पार्टी में पहली बार एक महिला को सम्मान दिया गया है. यह सभी महिलाओं का सम्मान है. प्रदेश महामंत्री लाजवंती झा ने समारोह को संबोधित करते कहा कि स्वागत स्वरूप मिले अपार स्नेह एवं आशीर्वाद से अभिभूत हैं जिसे शब्दों में इसे बयां नहीं किया जा सकता है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का दिल से आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह दायित्व उनके लिए केवल एक पद नहीं, बल्कि एक सेवा है व एक समर्पण है. उनका पूरा प्रयास रहेगा कि वे हर कार्यकर्ता की आवाज बनकर संगठन व राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते निरंतर अग्रसरव सक्रिय रहें. संगठन के लिए समर्पण ही उनका संकल्प है एवं राष्ट्रसेवा ही पहला व अंतिम पथ है. उन्होंने कहा कि एक साधारण कार्यकर्ता को भी महत्वपूर्ण दायित्व मिलना सिर्फ भाजपा में संभव है. जिलाध्यक्ष सजन शर्मा, पूर्व विधायक दिवाकर सिंह, माधव चौधरी, राजीव रंजन, नीरज गुप्ता, चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ शिलेंद्र कुमार, डॉ रविन्द्र सिंह, पुर्व प्रमुख शंभुनाथ झा सहित अन्य ने हर्ष व्यक्त किया. मंच का संचालन पार्टी उपाध्यक शिवभूषण सिंह ने किया. इस मौके पर पिंकी देवी, नमिता पाठक, भैरव झा, सिद्धार्थ सिद्धू, राजीव रंजन साह, अभिषेक पांडे, पंकज पाठक, अमित सिंह, गौरव सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं स्वागत व अभिनंदन किया.
संबंधित खबर
और खबरें