सौरबाजार . लोक स्वास्थ्य विभाग के कनीय अभियंता से अपराधियों ने हथियार दिखाकर मोबाइल फोन और रुपया लूट लिया है. घटना सहरसा जिला के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में 29 जून रविवार शाम को घटित हुई है. पीड़ित अभियंता ने बैजनाथपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. सौरबाजार प्रखंड में कार्यरत पीड़ित अभियंता रितेश प्रसाद ने बैजनाथपुर पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि रविवार को प्रखंड के कढ़ैया, सुहथ, खजुरी समेत अन्य पंचायतों में नल जल योजना का निरीक्षण कर शाम को वापस सहरसा स्थित अपने आवास जा रहा था कि बैजनाथपुर मेहता टोला से पश्चिम नहर और कब्रिस्तान के बीच बाइक सवार हथियार बंद अपराधियों ने हथियार दिखाकर जान मारने की धमकी देते हुए बाइक लूटने का प्रयास करने लगा. जिसका विरोध करने पर मोबाइल फोन और पास में रखे एक हजार रुपया लूट लिया है. पुलिस से उन्होंने घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर उनपर सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए बाइक मोबाइल फोन और रूपया बरामद करने की गुहार लगायी है. मामले में बैजनाथपुर थानाध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर ने बताया कि अभियंता के आवेदन पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. …………………………………………………………………… बाइक की चोरी सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के भारतीय जीवन बीमा कार्यालय के बाहर दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना सामने आयी है. बिहरा थाना क्षेत्र के आरण निवासी मनोज कुमार ने बताया कि वे बीमा अभिकर्ता के रूप में कार्यरत हैं. सोमवार की दोपहर में वे ग्राहक कार्य के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय गये थे और बाहर अपनी हीरो होंडा प्रो बाइक खड़ी कर दी थी. करीब 10 मिनट बाद जब वे बाहर निकले तो देखा कि उनकी बाइक वहां से गायब थी. कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज में एक युवक हेलमेट पहनते हुए बाइक लेकर फरार होता दिखाई दे रहा है. पीड़ित ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. सदर पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें