केशरवानी संघ की कमेटी गठित, गोपाल बने सचिव

केशरवानी संघ की कमेटी गठित, गोपाल बने सचिव

By Dipankar Shriwastaw | July 5, 2025 6:24 PM
feature

सिमरी बख्तियारपुर. स्थानीय केशरवानी संघ सिमरी बख्तियारपुर के कार्यकारिणी का गठन शुक्रवार को संपन्न हुआ. यह निर्वाचन कृष्ण कुमार केशरी के निवास पर आयोजित आमसभा के दौरान सर्वसम्मति से संपन्न हुआ. संघ के सूचना के अनुसार नवगठित कमेटी में अशोक कुमार केशरी को अध्यक्ष चुना गया. उपाध्यक्ष पद पर अमित कुमार केशरी निर्वाचित हुए. जबकि सचिव की जिम्मेदारी गोपाल कुमार केशरी को दी गयी. वहीं वित्तीय अनुशासन की ज़िम्मेदारी नरेश कुमार केशरी को कोषाध्यक्ष के रूप में सौंपी गयी. उप सचिव पद पर रामस्वारथ प्रसाद केशरी व उप कोषाध्यक्ष पद पर जितेंद्र केशरी निर्वाचित हुए. संघ की ओर से सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी गयी व उनके सफल व सक्रिय कार्यकाल की शुभकामनाएं दी गयी. संघ ने उम्मीद जताई है कि यह कार्यकारिणी समाज के उत्थान व विकास में नई ऊर्जा के साथ कार्य करेगी. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते कहा कि संघ की एकजुटता व समर्पण भाव ही संगठन की सबसे बड़ी पूंजी है. जिसे सभी मिलकर और सशक्त बनाएंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version