कटोरिया. प्लस-टू प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल कटोरिया में शनिवार को किशोरी मंच का सफलतापूर्वक गठन किया गया. इस मंच में कक्षा 9वीं एवं 10वीं की चयनित छात्राओं को किशोरी मंच के उद्देश्यों, कार्यों व महत्व की विस्तृत जानकारी दी गई. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापिका निशा सिंह व नोडल शिक्षिका राखी कुमारी ने छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया. साथ ही मंच की कार्यवाही को औपचारिक रूप से दस्तावेज़ित किया. इस क्रम में अगली बैठक की योजना भी बनाई गई. इस अवसर पर पिरामल फाउंडेशन की गांधी फेलो राधा देसले व राधा ने छात्राओं को नेतृत्व कौशल पर प्रभावशाली मार्गदर्शन दिया. उन्होंने किशोरियों को अपने आत्मविश्वास, आवाज व सामूहिक नेतृत्व के महत्त्व को समझाते हुए, उन्हें सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया. इस क्रम में बताया गया कि यह आयोजन न केवल छात्राओं के व्यक्तित्व विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, बल्कि किशोरी मंच को एक सक्रिय, सहभागी मंच के रूप में स्थापित करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण पहल है.
संबंधित खबर
और खबरें