जनसंख्या विस्फोट से होने वाले दुष्परिणाम पर परिचर्चा आयोजित सत्तरकटैया . प्रखंड के पुरीख गांव में शुक्रवार को विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस के अवसर पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. जदयू नेता रंजीत सिंह बबलू की अध्यक्षता में आयोजित परिचर्चा में गांव के प्रबुद्ध नागरिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. परिचर्चा में बढ़ती जनसंख्या विस्फोटक स्थिति पर सामाजिक असुरक्षा व होने वाले दुष्परिणाम पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि विश्व की जनसंख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. जिसके कारण लोगों को भोजन, वस्त्र, आवास व स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पर रहा है. इस कारण समाज में लड़ाई, वैमनस्यता व अराजकता फ़ैल रही है. जनसंख्या वृद्धि के कारण जलवायु परिवर्तन होने के कारण अतिवृष्टि एवं अनावृष्टि के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. इसलिए समाज के प्रबुद्ध लोग व जनप्रतिनिधि समाजसेवियों से आग्रह है कि जनसंख्या नियंत्रण को लोगो के बीच मे जाकर जाति, धर्म, मजहब से उठ कऱ हम दो हमारे दो का अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें. ऐसा नहीं होने पर निकट भविष्य में इसका दुष्परिणाम हमलोगों को झेलना पड़ेगा. मौके पर रविशंकर कुमार, सिंहेश्वर सुतिहार, लक्ष्मी साह, लड्डूकांत मिश्रा, नरेश लाल दास, रामेश्वर यादव, बिंदो पंडित, नागो साह, शिवम सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें