बीडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक पतरघट. राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार (पटना) के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में बढ़ती जनसंख्या को लेकर जन समुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से सामुदायिक उत्प्रेरण पखवाड़ा व परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीडीओ वेश्म में मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया. बीडीओ आलोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित विभागीय समन्वय समिति की बैठक में आगामी 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा व परिवार नियोजन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा कालाजार व फाइलेरिया उन्मूलन सहित अन्य बिंदुओं पर गहनता पूर्वक विचार किया. आयोजित बैठक में पखवाड़ा अभियान से पूर्व आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा योग्य दंपतियों की पंक्ति सूची तैयार करना तथा योग्य लाभार्थियों को बास्केट ऑफ चॉइस के माध्यम से परिवार नियोजन सेवा दिये जाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में बीडीओ द्वारा सभी टोला सेवकों व विकास मित्र को भी इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बबिता कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वी के प्रशांत, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक मखदूम अशरफ, परिवार नियोजन परामर्शदाता राजेश कुमार के अलावे पीएसआई इंडिया के जिला प्रबंधक मासूम इकबाल, प्रफुल कुमार शर्मा, पिरामल स्वास्थ्य के प्रतिनिधि अखिलेश वासुदेव एवं आलोक कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें