बिहार में पिता की डांट से आहत विवाहिता ने की आत्महत्या, मोबाइल चैट बना मौत की वजह

Suicide News: सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पिता की डांट से आहत होकर 21 वर्षीय विवाहिता आरती कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला पारिवारिक तनाव और एक अनजान युवक से मोबाइल संपर्क को लेकर बताया जा रहा है.

By Abhinandan Pandey | May 2, 2025 1:47 PM
an image

Suicide News: बिहार के सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पारिवारिक तनाव और पिता की डांट से आहत होकर 21 वर्षीय विवाहिता आरती कुमारी ने आत्महत्या कर ली. यह घटना बसनही पंचायत के वार्ड संख्या 5 की है, जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है.

मृतका की पहचान पूर्णिया जिले के बोरनेसर हनुमाननगर निवासी विकास शर्मा की पत्नी आरती कुमारी के रूप में हुई है. वह पिछले डेढ़ महीने से अपने मायके में रह रही थी, जबकि उसका पति दिल्ली में मजदूरी करता है. आरती की शादी महज पांच महीने पहले, 21 नवंबर 2024 को हुई थी.

शादी के बाद भी अनजान युवक के संपर्क में थी आरती

परिजनों के अनुसार, आरती का संपर्क एक अनजान युवक से मोबाइल पर था. जिसे लेकर घर में पहले भी कई बार तनाव हो चुका था. बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात आरती के पिता बिमल शर्मा ने उसे एक बार फिर उस युवक से बात करते हुए देख लिया और फटकार लगा दी. इसी बात से नाराज होकर आरती ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगा ली.

रात को जब उसकी मां ने आवाज दी और अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, तो दरवाजा तोड़ा गया. कमरे में आरती फंदे से लटकी हुई मिली. परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.

पुलिस ने क्या कहा?

बसनही थाना अध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि फिलहाल मामले को आत्महत्या के तौर पर दर्ज किया गया है, लेकिन सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि की जा सकेगी. पुलिस की जांच जारी है और मृतका के परिवार व ससुराल पक्ष से भी पूछताछ की जा रही है. अब सभी की नजरें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं.

Also Read: बेऊर जेल में अनंत सिंह के साथ थे रीतलाल! आपराधिक नेटवर्क तोड़ने को भेजा गया भागलपुर जेल, प्रशासन ने दी थी ये रिपोर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version