सत्तरकटैया . प्रखंड क्षेत्र के आरण में शहीद कुंदन की शहादत दिवस पर कैंडल मार्च निकाला गया. मुखिया प्रतिनिधि सरोज यादव के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर गांव का भ्रमण किया तथा स्मारक स्थल पर पहुंचे. मालूम हो कि 16 जून 2020 को चीनी सैनिकों द्वारा कायरता पूर्वक किये गये हमले में कुंदन कुमार वीर गति को प्राप्त हुए थे. आरण के लाल वीर शहीद कुंदन यादव की शहादत के अवसर पर विशनपुर पंचायत के मुखिया मुखिया जुली कुमारी व सरोज यादव के नेतृत्व में हर साल शहादत दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष वरूण यादव, उप मुखिया मो शकील, समाजसेवी अमित, कुंदन यादव, शिक्षक प्रणव कुमार, आर्मी जवान जय कृष्ण कुमार, विकास कुमार, प्रवीण कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें