पंचायत स्तर पर बनेगी उर्वरक निगरानी समिति

प्रखंड स्तर पर किसानों को सही व सुलभ तरीके से उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को सौरबाजार प्रखंड मुख्यालय सभागार में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी.

By Dipankar Shriwastaw | June 20, 2025 6:33 PM
feature

सौरबाजार. प्रखंड स्तर पर किसानों को सही व सुलभ तरीके से उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को सौरबाजार प्रखंड मुख्यालय सभागार में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी. बीडीओ बिरेंद्र कुमार की अध्यक्षता व बीआइओ अशोक कुमार सिंह के संचालन में आयोजित बैठक में सभी सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि सभी पंचायतों में भी कृषि समन्वयक के नेतृत्व में पंचायत स्तर पर उर्वरक निगरानी समिति का गठन किया जायेगा. जिसमें पंचायत स्तर के सभी जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दलों से जुड़े लोग शामिल होंगे. अधिकारियों ने सभी उर्वरक दुकानदारों को अपने दुकान में उर्वरक का स्टॉक व मूल्य तालिका सूचना पट पर अंकित रखने का निर्देश दिया. बैठक में बीसीओ किशोर कुमार कौशल, प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक पंडित, कृषि समन्वयक अरूण कुमार यादव, प्रीतम कुमार, विकास कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो कैलाश यादव, सीपीएम के रमेश यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version