सिमरी बख्तियारपुर. खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा ने बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में लाखों की लागत से पूर्ण विकास योजनाओं का उद्घाटन किया. सांसद ने प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तरियामा पंचायत के वार्ड नंबर 7 स्थित पंचायत सरकार भवन परिसर में 4 लाख 99 हजार 557 रुपये की लागत से निर्मित पुस्तकालय अधिष्ठापन कार्य का लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने तरियामा पंचायत के ही वार्ड नंबर 8 में षष्ठम राज्य वित्त आयोग के तहत 10 लाख 75 हजार 660 रूपया की लागत से बनने वाले मेन रोड से पोखर होते हुए रामसोगारथ साह के घर तक मिट्टी सोलिंग व पीसीसी ढलाई कार्य का भी शुभारंभ किया. इसके साथ ही भटौनी पंचायत के तुलसीयाही वार्ड नंबर12 में मेन रोड से लेकर रामस्वरूप साह के घर तक मिट्टी सोलिंग व पीसीसी ढलाई कार्य का उद्घाटन भी सांसद द्वारा किया गया. इस मौके पर सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचना को सशक्त बनाना है. पुस्तकालय जैसी सुविधाएं युवाओं को ज्ञान से जोड़ेंगी, जबकि सड़क जैसी योजनाएं ग्रामीण जीवन को सुगम बनाएंगी. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन, मुखिया रंजू देवी, संजीव जायसवाल, टंडन पुरुषोत्तम, विजय कुमार वीएस, राकेश रौशन, रौशन राज, राहुल सिंह, श्याम पोद्दार, पंकज भगत, सोनू भगत, पारस भगत, दुर्गेश पासवान, रितेश यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें