सहरसा. नये जिला शिक्षा पदाधिकारी के रूप में हेमचंद्र ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण किया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पूर्वी चंपारण मोतिहारी में पदस्थापित हेमचंद्र प्रोन्नति पाते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी के रूप में अपना योगदान दिया. वहीं डीईओ के रूप में कार्यरत अनिल कुमार का स्थानांतरण किया गया. योगदान के बाद उन्होंने सर्व शिक्षा कार्यालय, एमडीएम कार्यालय, स्थापना कार्यालय का निरीक्षण किया व कर्मियों से परिचय प्राप्त किया. उन्होंने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा में सुधार उनकी पहली प्राथमिकता होगी. विद्यालय समय पर खुले, सभी प्रारंभिक विद्यालयों में एमडीएम सुचारू रूप से चले व योजनाओं का लाभ सभी छात्र-छात्राओं को मिले यह कार्य प्राथमिकता में रहेगा. वहीं योगदान पर कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने उनका भव्य स्वागत किया व अपनी शुभकामना दी.
संबंधित खबर
और खबरें