सहरसा. पूर्व मध्य रेलवे का समस्तीपुर मंडल यात्रियों की सुविधा व स्टेशन परिसरों के बेहतर प्रबंधन के लिए 9 प्रमुख पार्किंग स्टैंड के संचालन के लिए ई-नीलामी आयोजित करेगा. इसमें समस्तीपुर कारखाना गेट, गंडक कॉलोनी, पूर्णिया कोर्ट, मुरलीगंज, सकरी, तमुरिया, भैरोगंज, मनिगाछी और मेहसी शामिल है. इस नीलामी के माध्यम से योग्य बोलीदाता इन स्टेशनों पर निर्धारित अवधि के लिए पार्किंग संचालन का अधिकार प्राप्त कर सकेंगे. इस प्रक्रिया का संचालन पोर्टल के माध्यम से डिजिटल व पारदर्शी रूप से किया जायेगा. पोर्टल पर आवश्यक दस्तावेजों व शर्तों के साथ पंजीकरण कर सकते हैं. यह यातायात को सुव्यवस्थित करने तक सीमित नहीं है, बल्कि रेलवे के राजस्व में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा. पार्किंग व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण से न केवल यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि स्टेशन परिसर का संचालन भी अधिक व्यवस्थित रूप से किया जा सकेगा.
संबंधित खबर
और खबरें