बख्तियारपुर पुलिस की तत्परता से जनहित एक्सप्रेस से चोरी हुआ यात्री का सामान बरामद

जनहित एक्सप्रेस से चोरी हुआ यात्री का सामान बरामद

By Dipankar Shriwastaw | July 4, 2025 6:12 PM
feature

रेलवे पुलिस से नहीं मिली मदद, थाना की तत्परता की हो रही सराहना सिमरी बख्तियारपुर . पाटलिपुत्र सहरसा जनहित एक्सप्रेस में गुरुवार को यात्रा कर रहे एक यात्री का सामान चोरी हो जाने के कुछ ही घंटे बाद बख्तियारपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सारा सामान बरामद कर पीड़ित को सौंप दिया. इस सराहनीय कार्रवाई के बाद पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा हो रही है. जानकारी अनुसार सहरसा शहर स्थित डीबी रोड निवासी रोहित कुमार के भांजे के साथ यह घटना गुरुवार को घटी. जनहित एक्सप्रेस के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर करीब काफी देर ठहराव के दौरान यात्री पानी पीने के लिए उतर गया. लौटने पर उनका सामान गायब मिला. यात्री द्वारा तत्काल सहरसा आरपीएफ को सूचना दी गयी. लेकिन आरपीएफ ने क्षेत्राधिकार का हवाला देते मदद से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने मानसी रेल थाना से संपर्क किया. लेकिन निराशा हाथ लगी. अंततः यात्री ने शुक्रवार की सुबह आठ बजे बख्तियारपुर थाना में सूचना दी. बख्तियारपुर पुलिस ने सक्रियता दिखाते महज चार घंटे में ही सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के पास झाड़ियों से चोरी का कई सामान बरामद कर लिया एवं पीड़ित को लौटा दिया. बरामद सामान में दो लैपटॉप, एक टच पैड, एक टैबलेट सहित अन्य सामान था. इधर यात्री एवं स्थानीय लोगों ने बख्तियारपुर पुलिस की तत्परता की जमकर सराहना की. वहीं रेलवे पुलिस के रवैये पर गहरा असंतोष जताया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version