सहरसा. जनता दल यूनाइटेड जिला मुख्य प्रवक्ता डॉ लुतफुल्लाह ने कहा कि एनडीए सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा, महिलाओं, वृद्धजनों व दिव्यांगजनों को हर महीना चार सौ रुपये की जगह अब 11 सौ रुपये पेंशन देने का निर्णय लिया है. सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी. खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा. यह बढ़ी हुई सम्मान राशि उन्हें ना केवल आर्थिक रूप से सबल करेगी. बल्कि उनका आत्मसम्मान भी बढ़ेगा. यह सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम है. जदयू मुख प्रवक्ता डॉ लुतफुल्लाह ने हर्ष व्यक्त करते बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के ऐतिहासिक निर्णय के लिए उन्हें हृदय तल से आभार व्यक्त एवं कोटि-कोटि बधाई दी.
संबंधित खबर
और खबरें