होली में रंग बरसाने दिल्ली से आयी है चार्जर बैटरी वाली पिचकारी

होली में रंग बरसाने दिल्ली से आयी है चार्जर बैटरी वाली पिचकारी

By DEEPAK KUMAR | March 11, 2025 5:50 PM
an image

होली को लेकर कपड़ों के बाजार में उत्साह का माहौल रंग-गुलाल, पिचकारी और मुखौटों की खरीदारी को लेकर भी दुकानों पर रौनक सिमरी बख्तियारपुर . रंगों का त्योहार होली को लेकर कपड़ों के बाजार में उत्साह का माहौल है. विशेषकर कपड़े की दुकानों, मॉल और शोरूम में देर रात तक लोग अपने-अपने बजट और पसंद के अनुमान खरीदारी कर रहे है. होली के लिए खास तौर पर डिजाइन किये गयै कपड़े भी बाजार में बिक रहे हैं. होली के पारंपरिक परिधान के रूप में सफेद वस्त्रों की विशेष मांग है. इसके अलावा रंग-बिरंगे परिधान भी लोगों को पसंद आ रहे हैं. कारोबारियों ने लोगों के पसंद के अनुसार कुर्ता – पायजामा सहित अन्य कपड़ों का स्टॉक तैयार कर रखा हैं. वहीं रंग – गुलाल, पिचकारी और मुखौटों की खरीदारी को लेकर भी दुकानों पर रौनक है. बाजार में रंग बिरंगे पिचकारी, मुखौटे और गुलाल उपलब्ध हैं. वहीं होली को लेकर सब्जियों की कीमतों में इजाफा हुआ है. पिचकारी से बरसेगा रंग होली को लेकर रंग-गुलाल से लेकर पिचकारी और मुखौटे के बाजार भी सज गये हैं. बाजार में तरह-तरह की पिचकारियां उपलब्ध है. कार्टून कैरेक्टर वाली पिचकारियां ज्यादा पसंद की जा रही है. होली में रंग बरसाने को चार्जर बैटरी वाली पिचकारी दिल्ली से आयी है. वहीं हथौड़ा, बैलून बम व कार्टून कैरेक्टर की पिचकारी भी बाजार में है. कारोबार से जुड़े लोगों ने बताया कि कार्टून कैरेक्टर वाटर वाले टैंक में छोटा भीम, डोरेमोन, मोटू पतलू रंग से सराबोर करेगा. इसके अलावे राजनेता, खिलाडी व फिल्मी सितारों के स्टीकर वाली पिचकारी भी धूम मचा रही है. बाजार में रेडीमेड कपड़ों की बड़ी और नयी रेंज बाजार में रेडीमेड कपड़ों और साड़ियों की बड़ी और नयी रेंज आयी है. इसमें प्रमुख रूप से प्लाजों, कैप टॉप, लहंगा, जींस, वेलबोटम, शर्ट और टी-शर्ट की कई वेरायटी है. एक से बढ़कर एक डिजायनर कुर्ता-पायजामा, कुर्ती और सूट उपलब्ध है. अलग-अलग प्रतिष्ठानों की ओर से ऑफर दिए जा रहे है. कपड़े पर छूट दी जा रही है. मार्केट में रंग अबीर खेलने के लिए लोग सफेद टी-शर्ट और कुर्ता-पायजामा की मांग कर रहे है. वहीं हैप्पी होली लिखे टी शर्ट की मांग इस बार अधिक है. कुर्ता – पायजामा की मांग ज्यादा दुकानदारों की मानें तो होली पर कुर्ता-पायजामा की मांग कुछ अधिक ही रहती है. रंग खेलने के लिए भी बाजार में सस्ते दाम पर कुर्ता पायजामा उपलब्ध हैं. डिजाइनर कुर्ता-पायजामा की कीमत 1200 रुपये लेकर 3 हजार रुपये तक के रेंज में उपलब्ध है, जबकि कुछ प्रीमियम डिजाइन सात हजार रुपये रेंज में उपलब्ध है. मोदी बंडी की मांग बढ़ी होली को लेकर लोग कम कीमत वाले कपड़े अधिक पसंद कर रहे हैं. कॉटन सफेद कुर्ता 500 से 800 रुपये, रंगीन में 600 से 2500 रुपये तक के कपड़े उपलब्ध है. इसके बाद मोदी बंडी की माग काफी अधिक है, विशेषकर युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है. इसकी कीमत 1200 से लेकर 2000 रुपये के रेंज में हैं. होली में बरसेगा हर्बल रंग व उड़ेगा गुलाल जिले के बाजारों में विभिन्न प्रकार के रंग-गुलाल उपलब्ध है. हर्बल रंगों की भी मांग बढ़ रही है. मेरठ, दिल्ली व लखनऊ से हर्बल गुलाल बिक्री के लिए आया है. पटना सिटी में बने रंग-गुलाल की बिक्री परवान चढ़ गयी है. इधर होली को लेकर सब्जी मार्केट में सब्जियों की मांग बढ़ जाती है. खासकर होली के मौके पर झंगरी, हरा चना, कटहल और कद्दू की मांग सबसे अधिक होती है. मांग को देखते हुए सब्जी विक्रेताओं ने स्टॉक कर लिया है. सब्जी विक्रेताओं की मानें तो आने वाले दिनों में सब्जियों की कीमत और बढ़ेगी. फाग गायन विलुप्त होने के कगार पर जिले में फाग गायन की परंपरा प्राचीन और सांस्कृतिक धरोहर रही है, जो विशेष रूप से होली के अवसर पर गाया जाता है. यह एक लोक संगीत शैली है, जो बिहारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और विशेष रूप से बिहारी लोक संगीत का प्रतिनिधित्व करती है. इसमें प्रेम, भक्ति और रंगों का वर्णन होता है. बदलते वक्त के साथ यह परंपरा धीरे-धीरे विलुप्त हो रही है. यह फगुआ गायन ऐसा कि आप सपरिवार इसका आनंद ले सकते हैं, फगुआ गायन को संरक्षित करने व इसका प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version