4 साल से देह व्यापर में फंसी थी 15 साल की लड़की, किसी तरह Dial 112 पर किया कॉल, फिर…

Saharsa: बीते चार साल से जबरन देह व्यापार के धंधे में फंसी एक 15 वर्षीय नाबालिग को जिला पुलिस की टीम ने देह व्यापार में संलिप्त दरिंदों की गिरफ्त से बाहर निकाला है. पुलिस को मिली सूचना के बाद सोमवार की देर रात जिले के एएसटीयू डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने सदर थाना क्षेत्र के भारतीय नगर स्थित एक मकान से नाबालिग बच्ची को मुक्त करा लिया गया.

By Paritosh Shahi | April 9, 2025 7:31 PM
an image

Saharsa: बच्ची को देह व्यापार की दलदल में धकेलने वाले एक बिचौलिया सिकंदर नट उर्फ सिराज नट को गिरफ्तार किया गया है. उसके बाद मंगलवार को एएसटीयू डीएसपी के नेतृत्व में चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम, महिला हेल्पलाइन की टीम एवं कई पुलिस पदाधिकारी ने भारतीय नगर स्थित रेड लाइट एरिया पहुंचकर बच्ची के बरामदगी वाले मकान को सील कर दिया. साथ ही एक नाबालिग बच्चा को भी पूछताछ के लिए सदर थाना लाया गया. जहां मंगलवार को पूछताछ के बाद दोनों बच्चों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस को पकड़े गए बिचौलिया की भूमिका संदिग्ध दिख रही थी.

क्या बोले डीएसपी

बच्ची को देह व्यापार के धंधे से मुक्त कराने को लेकर मंगलवार को एएसटीयू डीएसपी कमलेश्वरी सिंह ने बताया कि सोमवार की देर शाम डायल 112 पर बच्ची ने कॉल कर जानकारी दी कि उससे जबरदस्ती मारपीट कर देह व्यापार कराया जा रहा है. उसे भारतीय नगर के एक मकान में छिपा कर रखा गया है. वे अपने माता-पिता के पास वापस जाना चाहती है. जिसकी सूचना के बाद उनके नेतृत्व में सदर थाना पुलिस टीम महिला हेल्पलाइन और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम के साथ छापेमारी को गयी. छापेमारी में एक मकान से 15 से 16 वर्ष की एक नाबालिग बच्ची बरामद हुई. साथ ही मौके से बच्ची से जबरन देह व्यापार कराने वाले भारतीय नगर निवासी सिकंदर नट उर्फ सिराज नट को भी गिरफ्तार किया गया. साथ ही एक नाबालिग बच्चा को भी हिरासत में लिया गया था. वहीं मंगलवार को दंडाधिकारी की मौजूदगी में उक्त मकान को सील कर दिया गया.

पीड़ित बच्ची ने दी जानकारी

पूछताछ में बच्ची ने बताया कि चार-पांच वर्ष पूर्व वे अपने माता-पिता के साथ पटना आई थी. जहां ट्रेन में चढ़ने के दौरान माता-पिता का साथ छूट गया था. पटना रेलवे स्टेशन पर अकेली रो रही थी. इस दौरान एक युवक ने सहायता का प्रलोभन देते उसने घर का झाड़ू पोछा लगाने के काम दिलाने के बहाने पहले सीतामढ़ी जिले के इस्लामपुर स्थित रेड लाइट इलाका ले गया. जहां देह व्यापार के धंधे में बिचौलिया का काम कर रहे मो लाडला के हाथों उसे बेच दिया. जिसने लगभग दो वर्ष तक उस बच्ची को प्रताड़ित करते देह व्यापार करवाया. उसके बाद बिचौलिया मो लाडला ने उसे भारतीय नगर स्थित रेड लाइट इलाका निवासी अपने ससुर सिकंदर नट उर्फ सिराज नट के हाथों बेच दिया था.

बच्ची से पिछले लगभग चार वर्षों से देह व्यापार कराया जा रहा था. उसके बाद बच्ची वहां से किसी तरह निकलने में जुट गयी. किसी तरह सोमवार को मोबाइल मिलने पर उसने अपने फंसे होने और अपने से साथ हो रही घटना की सूचना डायल 112 को दी. जहां डायल 112 की पुलिस ने मामले की सूचना सदर थाना को दी. उसके बाद सदर थाना की पुलिस ने वरीय अधिकारी को मामले की सूचना देते छापेमारी कर उक्त बच्ची को बरामद कर लिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बच्ची के माता पिता की खोज के लिए नेपाल पुलिस से हो रही बातचीत

मुख्यालय डीएसपी-1 ने बताया कि बच्ची सिर्फ पिता का ही नाम बता पा रही है. वे नेपाल बॉर्डर के आसपास अपना घर होना बता रही है. ऐसे में नेपाल के बीरगंज जिले के एसपी से उक्त बच्ची के माता-पिता की खोजबीन करने के लिए बातचीत हुई है. उन्हें जानकारी दी गयी है. बच्ची के माता-पिता की खोज की जा रही है. वहीं उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए नाबालिग आरोपी बच्चा को चाइल्ड हेल्पलाइन भेज दिया गया है. वहीं बच्ची को भी फिलहाल महिला हेल्पलाइन को सुपुर्द कर दिया गया है. साथ ही गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त और बिचौलिया सिकंदर नट उर्फ सिराज नट के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 25 जिलों में 13 और 14 अप्रैल को होगी भयंकर बारिश, IMD ने मेघगर्जन पर भी जारी किया येलो अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version