पुलिस की मिशन अनुसंधान मुहिम तेज

पुलिस की मिशन अनुसंधान मुहिम तेज

By Dipankar Shriwastaw | July 17, 2025 6:41 PM
feature

बलवाहाट थाना में चिन्हित गंभीर मामलों की हुई समीक्षा, एसडीपीओ ने दिया दिशा निर्देश सिमरी बख्तियारपुर . सहरसा पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह अपराध के विरुद्ध तत्पर और प्रतिबद्ध है. मिशन अनुसंधान के तहत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार ठाकुर द्वारा बलवाहाट थाना में दर्ज गंभीर श्रेणी के विशेष मामलों की विस्तृत समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान थाना क्षेत्र में लंबित विशेष कांडों पर गहन मंथन किया गया. प्रत्येक मामले की प्रगति की समीक्षा कर त्वरित निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये. सभी अनुसंधानकर्ताओं को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि किसी भी स्थिति में लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बलवा थाना अध्यक्ष रहे मौजूद इस समीक्षा बैठक में बलवा हाट थाना अध्यक्ष मनीष कुमार सहित अनुसंधानकर्ता व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. सभी को केसवार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया व साक्ष्य संकलन, आरोप पत्र दाखिल करने व न्यायालयीय कार्रवाई में गति लाने की बात कही गयी. पुलिस का संकल्प सहरसा पुलिस ने दोहराया कि हर पीड़ित को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है. बलवाहाट थाना अंतर्गत आने वाले गंभीर मामलों में शीघ्र और निष्पक्ष कार्रवाई की जायेगी. मिशन अनुसंधान के अंतर्गत एक-एक केस की बारीकी से समीक्षा कर ठोस नतीजे तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version