जनसुराज संगठन विस्तार को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम जारी

जनसुराज संगठन विस्तार को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम जारी

By SHUBHASH BAIDYA | May 15, 2025 11:08 PM
an image

फोटो 15 बांका 08-जनसंवाद के दौरान मौजूद सुजाता वैद्य व अन्य. अमरपुर. अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज संगठन विस्तार को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम लगातार जारी है. इसी कड़ी में जनसुराज राज्य कोर समिति सदस्य सह जिला परिषद सदस्य सुजाता वैद्य के नेतृत्व में शहर के वार्ड पांच, डुमरामा व तारडीह गांव में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुई. इस दौरान जनसुराज के नीतियों से प्रभावित होकर दर्जनों ग्रामीणों ने जनसुराज की सदस्यता ग्रहण किया. मौके पर सुजाता वैद्य ने पार्टी के विचारधारा से अवगत कराते हुये कहा कि सुबे की जनता अब बदलाव चाह रही है. भ्रष्टाचार से आमजन परेशान है. सरकारी योजनाएं धरातल पर नही उतर पा रही है. शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बुरा है. उच्च शिक्षा के लिए छात्रों व रोजगार के लिए युवाओं का पलायन हो रहा है. वर्तमान सरकार सभी मामले में विफल साबित हुये है. उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से अगर जनसुराज की सरकार बनती है तो पलायन पर रोक लगेगा. बुजूर्गो के पेंशन में वृद्धि होगी. महिलाओं को घरों में ही रोजगार मिलेगा. बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नही जाना होगा. पार्टी के सुत्रधार प्रशांत किशोर द्वारा देश में बिहार को नंबर वन राज्य बनाने की मुहिम चला रखी है. उन्होंने आमजनों से इस मुहिम से जुड़कर विकसित बिहार बनाने में सहयोग करने की अपील की गयी. इस मौके पर प्रखंड अभियान समिति सदस्य राकेश कुमार रजक, महिला जिलाध्यक्ष कल्पना कुमारी, वार्ड सदस्य इंद्रजीत कुमार, देवन कुमार, बबलू कुमार, विपिन कुमार चंद, शबनम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version