कीमैन करेंगे सहरसा-मानसी रूट पर ट्रैक की रात्रि पेट्रोलिंग कांवरियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ का गाइडलाइन तैयार रविवार रात्रि से सोमवार तक मानसी से सिमरी बख्तियारपुर तक धीमी रफ्तार से चलेगी ट्रेन सभी लोको पायलट को दी गयी सूचना धमारा घाट से बदला घाट तक रेलवे ब्रिज पर तैनात रहेंगे रेलवे सुरक्षा बल सड़क मार्ग नहीं होने के कारण कांवरिया रेलवे ट्रैक किनारे को ही बनाते हैं रास्ता सहरसा. शुक्रवार से सावन का महीना शुरू हो रहा है. ऐसे में रेल प्रशासन ने भी कांवरिया की सुरक्षा और सतर्कता को लेकर गाइडलाइन तैयार की है. सहरसा आरपीएफ द्वारा तैयार गाइडलाइन इंजीनियरिंग विभाग के अलावा परिचालन विभाग को भी भेज दिया गया है. प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी लाखों की संख्या में कांवरिया मुंगेर घाट से गंगाजल लेकर मानसी से सिमरी बख्तियारपुर तक रेलवे ट्रैक किनारे पैदल बाबा भुवनेश्वर धाम और मटेश्वर धाम में जीवंत शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे. रेलवे ट्रैक किनारे सुरक्षा को लेकर सावधानियां बरतने के लिए समस्तीपुर डिविजन के निर्देश पर आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी है. रात्रि में होगी ट्रैक पेट्रोलिंग सावन में सबसे अधिक भीड़ मंदिरों में सोमवार को होती है. रविवार देर शाम कांवरिया मुंगेर घाट से जल लेकर मानसी जंक्शन से रेलवे ट्रैक किनारे होकर बदला घाट, धमारा घाट, कोपरिया के रास्ते सिमरी बख्तियारपुर में बाबा भुवनेश्वर धाम और मटेश्वर धाम शिवलिंग पहुंचते हैं. श्रद्धालु हजारों की संख्या में कांवरिया रात भर पैदल चलकर यहां तक पहुंचते हैं. ऐसे में रात्रि प्रहरी में कांवरियों की सुरक्षा को लेकर रेल प्रशासन कीमैन और ट्रैक मैन से मानसी से सिमरी बख्तियारपुर तक रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग करायेगी. हालांकि पेट्रोलिंग रविवार रात्रि से सोमवार सुबह तक होगी. इस संदर्भ में इंजीनियरिंग विभाग को आरपीएफ ने सूचना दे दी है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे होगी ट्रेन की रफ्तार मानसी से सिमरी बख्तियारपुर 25 किलोमीटर रेलखंड पर मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन की रफ्तार धीमी होगी. ऐसा कांवरिया की सुरक्षा को लेकर किया जायेगा. इस संदर्भ में सभी लोको पायलट को लिखित में अवगत करा दिया गया है. हालांकि रविवार रात्रि से सोमवार तक ही ट्रेनों की रफ्तार धीमी होगी. ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. यहां बता दे कि सोमवार को मंदिरों में जल चढ़ाने को लेकर मुंगेर घाट में सबसे अधिक भीड़ रविवार को होती है. रात भर कांवरिया रेलवे ट्रैक किनारे होकर पैदल चलते रहते हैं. भीड़ की जगह पर सिटी बजाना होगा अनिवार्य सभी लोको पायलट को हिदायत दी गयी है कि मानसी जंक्शन से सिमरी बख्तियारपुर तक ट्रेन गुजरते समय ट्रेन की सीटी बजाना अनिवार्य होगा. खासकर रेल पुल के पास लोको पायलट सिटी बजाकर ट्रेन पास करेंगे. ताकि कांवरियों को पीछे से ट्रेन आने की सूचना मिलती रहे. रेलवे ब्रिज पर तैनात होंगे आरपीएफ रविवार शाम से लेकर सोमवार तक कोपरिया, धमारा घाट और बदला घाट के बीच सभी मेजर रेलवे ब्रिज पर कांवरियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ तैनात किए जायेंगे. इसके अलावा मां कात्यानी स्थान के पास भी रेलवे सुरक्षा बल तैनात होंगे. सहरसा-मानसी के बीच सभी स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल तैनात होंगे. ………………………………………………………………………………… नहीं मिली श्रावणी मेला स्पेशल सहरसा. आज से सावन का महीना शुरू हो जायेगा. सहरसा से देवघर के लिए अब तक सीधी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन नहीं मिली है. रेलवे ने एकमात्र ट्रेन कटिहार से सहरसा के रास्ते देवघर के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. जो पर्याप्त नहीं है. जबकि सहरसा से देवघर के लिए हर साल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन मिलती है. …………………………………………………………………………. मानसी-सहरसा रेलखंड – क्रॉसिंग के बहाने हर दिन घंटे हो रही ट्रेन लेट 03350 पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर एक घंटा 20 मिनट रोक दी गई सहरसा. क्रॉसिंग के बहाने मानसी-सहरसा रेलखंड पर हर दिन मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन घंटों देरी से चल रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह सहरसा जंक्शन पर प्लेटफार्म की कमी और सहरसा मानसी दोहरी करण का नहीं होना है. स कारण सबसे बड़ी परेशानी दैनिक यात्रियों को रोजाना उठानी पड़ती है. गुरुवार को भी मानसी से सहरसा रेलखंड पर यही हाल रहा. निर्धारित समय से चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस, जानकी एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, पटना स्पेशल एक्सप्रेस इन सभी ट्रेन 1 से 2 घंटे देरी से सहरसा जंक्शन पहुंची. 03350 पाटलिपुत्र-सहरसा सुपौल स्पेशल ट्रेन को क्रॉसिंग के बहाने सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर एक घंटा 20 मिनट रोक दी गयी. पांच ट्रेन क्रॉसिंग के बाद यह ट्रेन आगे रवाना हुई. जिस कारण मानसी से सहरसा सभी स्टेशन पर एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन फंसी रही. ट्रेन विलंब होने से यात्री काफी परेशान हुए कहां-कहां रुकी रही ट्रेन 12204 अमृतसर सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस सोनबरसा कचहरी 60 मिनट तक 03350 दानापुर सहरसा स्पेशल सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर एक घंटा 20 मिनट तक 15284 जयनगर सहरसा कटिहार जानकी एक्सप्रेस कोपरिया स्टेशन 50 मिनट तक 63350 समस्तीपुर सहरसा पैसेंजर ट्रेन बदला घाट 2 घंटा हुई लेट 13228 राजेंद्र नगर सहरसा एक्सप्रेस 40 मिनट विलंब
संबंधित खबर
और खबरें