कमला बलान नदी के तटबंधों के उंचीकरण, सुदृढ़ीकरण व पक्कीकरण से बाढ़ से मिलेगी राहत

कमला बलान नदी के तटबंधों के उंचीकरण, सुदृढ़ीकरण व पक्कीकरण से बाढ़ से मिलेगी राहत

By Dipankar Shriwastaw | May 20, 2025 6:01 PM
an image

सहरसा . कमला बलान नदी पर स्थित बांया एवं दांया तटबंधों के उंचीकरण, सुदृढ़ीकरण व पक्कीकरण का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है. इस योजना के पूर्ण होने से सहरसा, मधुबनी, दरभंगा व समस्तीपुर को बाढ़ से राहत व कृषकों की सामाजिक, आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. इस कार्य को फेज तीन योजना के तहत संचालित किया जा रहा है. जिसमें कमला बलान बायां तटबंध के जयनगर से कसमा, पिराही से पिपराघाट व पुनाच से घोंघेपुर व कमला बलान दांया तटबंध के जयनगर से भटगामा व पलवा से फुहिया तक के हिस्से को शामिल किया गया है. परियोजना की कुल प्रशासनिक स्वीकृति 255.4592 करोड़ रुपये है. जिसमें अगले पांच वर्षों तक रख-रखाव की भी व्यवस्था की गयी है. वर्तमान में इस योजना की भौतिक प्रगति 70 प्रतिशत से अधिक है. इसके पूरा होने से सहरसा, मधुबनी, दरभंगा व समस्तीपुर में रहने वाले लोगों को बाढ़ से स्थायी सुरक्षा मिल सकेगी. वहीं इस परियोजना से ना केवल इन जिलों के प्रखंड खजौली, बाबूबरही, कुशेश्वर स्थान पूर्वी, पश्चिमी, महिषी एवं विथान को बाढ़ से राहत प्रदान होगी. साथ ही बेहतर आवागमन व्यवस्था से स्थानीय किसानों की मंडी तक पहुंच आसान एवं त्वरित होगी. जिससे उनकी आमदनी में वृद्धि एवं सामाजिक, आर्थिक स्थिति में सुधार सुनिश्चित होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version