सहरसा. सखी बहिनपा मैथिलानी समूह जिला इकाई ने रविवार को जिला के महिषी प्रखंड के कोठिया गांव में कोसी नदी के कटाव से बेघर हुए लोगों के बीच चूरा, मूढ़ी, बच्चों के लिए बिस्कुट का वितरण किया गया. समूह की संचालिका नमिता झा ने उन लोगों की दयनीय स्थिति को देखते हुए दुख जाहिर किया एवं सभी सखियों के साथ फिर से मिलने की बात से सभी को आश्वस्त किया. वितरण में अंजू झा, कुमारी किरण, प्रियंका झा, किरण झा, एंकी झा, नूतन झा, पुतुल चौधरी, किरण मिश्रा सहित अन्य सखियों का अहम योगदान रहा.
संबंधित खबर
और खबरें