मुख्य सचिव ने संभावित बाढ़ से निबटने के लिए की तैयारियों की समीक्षा

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभावित बाढ़ से निबटने के लिए की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी.

By Dipankar Shriwastaw | June 11, 2025 6:21 PM
an image

सहरसा. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभावित बाढ़ से निबटने के लिए की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में तटबंधों की सतत निगरानी, आवश्यकतानुसार मरम्मति कार्य अविलंब पूर्ण करने, सामान्यतः बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में आश्रय स्थल, सामुदायिक रसोई के लिए स्थल को चिन्हित करने, संपूर्ति पोर्टल पर सूची को अद्यतन करने संबंधित कार्य, सभी सरकारी अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार अन्य बाढ़ पूर्व तैयारी के संदर्भ में अन्य कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में जिलाधिकारी दीपेश कुमार, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन संजीव कुमार चौधरी, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण चंद्रायन एवं कोपरिया सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version