सहरसा. स्लम एरिया के बच्चों के बीच शुक्रवार को युवा समाजसेवी रौशन माधव ने शिक्षण सामग्री का वितरण किया. उन्होंने कहा कि आज भी समाज में कई ऐसे परिवार हैं, जो शिक्षा से वंचित हैं. ऐसे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए रौशन माधव कृतसंकल्पित हैं. उन्होंने दर्जनों बच्चों के बीच शिक्षा सामग्री वितरण किया. उन्होंने कहा कि निचले समाज के लोग तभी विकसित हो सकते हैं, जब वे अपने बच्चों को शिक्षित करेंगे. बघवा निवासी रौशन माधव कई वर्षो से शिक्षा, स्वास्थ्य एवं भुखमरी पर काम कर रहे हैं. वे अपने आप को समाज के लिए समर्पित कर चुके हैं. वो कहते है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है. रोटी बैंक के माध्यम से नै वर्षो से जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण करते आ रहे हैं. शिक्षण सामग्री वितरण करते समय उनके साथी पंकज यादव भी मौजूद थे
संबंधित खबर
और खबरें