Saharsa news : महाकुंभ स्नान के लिए कोसी क्षेत्र से प्रयागराज जानेवाले श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है. सीमावर्ती रेलवे स्टेशनों से भी हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन प्रयागराज के लिए प्रस्थान कर रहे हैं.
27 तक सहरसा में डीसीएम रहेंगे तैना
आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में यात्री यहां पहुंच रहे हैं. कुंभ यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए रेलवे पूरी तत्परता से कार्य कर रही है. स्थानीय प्रशासन भी सहयोग कर रहा है. स्टेशनों पर आरपीएफ एवं एसडीआरएफ के जवान यात्रियों को ट्रेनों में बैठाने एवं व्यवस्था बनाये रखने में सहायता कर रहे हैं. सहरसा जंक्शन पर क्राउड मैनेजमेंट को लेकर 27 फरवरी तक समस्तीपुर डिवीजन के डीसीएम आरके श्रीवास्तव को तैनात किया गया है. शनिवार को डीसीएम संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ पूरे दिन सहरसा जंक्शन पर निरीक्षण करते रहे. महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा. इसके चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाने की इच्छा से ट्रेन पकड़ने आ रहे हैं. अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि हो सकती है.भीड़ नियंत्रण के लिए स्थानीय प्रशासन भी विशेष सहयोग कर रहा है. इसमें एसडीआरएफ, सैप के जवान एवं अन्य स्थानीय पुलिस शामिल है. इस दौरान आरपीएफ के जवान भी यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में सहायता कर रहे हैं एवं भीड़ को नियंत्रित करने में सक्रिय रूप से भूमिका निभा रहे हैं.
पांच लाख का रेल राजस्व
रेलवे के मुताबिक शनिवार को सहरसा से प्रयागराज के लिए जो कुंभ स्पेशल का परिचालन हुआ. इसमें 2500 से अधिक श्रद्धालु सहरसा जंक्शन से रवाना हुए. करीब पांच लाख का रेल राजस्व मिला. स्टेशनों पर आनेवाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से कई तरह की सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है. होल्डिंग एरिया में स्वच्छ जल की व्यवस्था की गयी है. वाणिज्य विभाग ने होल्डिंग एरिया में ही अनारक्षित टिकट काउंटर खोला है, जिससे यात्रियों को वहीं टिकट मिल जा रहा है. पूरे स्टेशन पर जनता मील की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गयी है. इसमें यात्रियों को 20 रुपये की मामूली कीमत पर पूड़ी, सब्जी, अचार उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अतिरिक्त सभी स्टेशनों के स्टाॅल पर प्रचुर मात्रा में खाने-पीने के सामान की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है.
मेडिकल टीम भी है तैनात
इन होल्डिंग एरिया में रेलवे की मेडिकल टीम भी तैनात है, जो किसी भी आपात मेडिकल स्थिति में यात्रियों को प्राथमिक उपचार दे सके. इसके अतिरिक्त लगातार एनाउंसमेंट कर यात्रियों को निर्देशित किया जा रहा है. मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर मंडल के शाखा अधिकारियों को नोडल ऑफिसर बनाकर नियुक्त किया गया है, जिनके सहयोग के लिए दो अन्य कनीय अधिकारी भी हैं. ये वहां 27 फरवरी तक रहेंगे एवं व्यवस्था की मॉनीटरिंग करेंगे.
समय-समय पर की जा रही टिकट चेकिंग
टिकट की जांच भी समय से की जा रही है, ताकि आरक्षित टिकट लेकर चलनेवाले यात्रियों को तकलीफ न हो. समय-समय पर यात्रियों से फीडबैक भी लिया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह की कमी हो, तो उसे तुरंत दूर किया जा सके. रेलवे प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन सभी श्रद्धालुओं से संयम एवं अनुशासन बनाये रखने की अपील कर रहा है, जिससे यात्रा सुखद व सुरक्षित बनी रहे.
रविवार को भी खुलेगी कुंभ स्पेशल
रविवार को भी सहरसा जंक्शन से प्रयागराज के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी. पर, खबर लिखे जाने तक आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गयी थी. रेल अधिकारियों की मानें, तो 26 फरवरी तक लगातार स्पेशल ट्रेन दी जाएगी.
प्रतापगंज स्टेशन पर दानापुर- जोगबनी व सहरसा- जोगबनी एक्सप्रेस का ठहराव
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी संख्या 13212/13211 दानापुर-जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस एवं 13214/13213 सहरसा-जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस का प्रतापगंज स्टेशन पर शनिवार से दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव प्रदान किया गया है. गाड़ी संख्या 13211 जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस 06.49 बजे प्रतापगंज पहुंचेगी एवं 06.51 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 13212 दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस दोपहर 1.12 बजे प्रतापगंज पहुंचेगी एवं 1.14 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 13213 जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस शाम 7.09 बजे प्रतापगंज पहुंचेगी एवं 7.11 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 23 फरवरी से गाड़ी संख्या 13214 सहरसा-जोगबनी एक्सप्रेस रात्रि 12.28 बजे प्रतापगंज पहुंचेगी एवं 12.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
दो बार बदला समय, सात घंटा विलंब से खुली कुंभ स्पेशल
कुंभ स्नान के लिए जानेवाले यात्रियों की सुविधा के लिए समस्तीपुर मंडल द्वारा शनिवार को सहरसा जयनगर, दरभंगा स्टेशन से कुल तीन कुंभ मेला विशेष ट्रेनों का परिचालन किया गया. हालांकि सहरसा जंक्शन से खुलनेवाली कुंभ स्पेशल समय से सात घंटे विलंब से खुली. 05561 सहरसा जंक्शन से खुलनेवाली शनिवार को कुंभ स्पेशल सुबह नौ बजे खुलने का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन किसी कारणवश दोपहर दो बजे खुलने का एनाउंसमेंट किया गया. बाद में शाम चार बजे खुलने का समय निर्धारित किया गया. बार-बार ट्रेन का समय बदलने से यात्री काफी परेशान रहे.सहरसा से कुंभ के लिए यह विशेष ट्रेन अपराह्न 16 बजे प्रस्थान की. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह विशेष ट्रेन कुंभ मेले में जानेवाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चलायी जा रही है. यात्रियों से अनुरोध किया कि वे निर्धारित समय पर रेलवे स्टेशन पहुंचकर एवं उचित टिकट लेकर ट्रेन सेवाओं का लाभ उठाएं.