Saharsa news : अग्रिम राशि जमा नहीं करने पर रेलवे ने कॉन्ट्रैक्ट किया रद्द, अब खुद ही शुरू किया लेनिन रूम

Saharsa news : तीसरी बार टेंडर जारी होने के बाद पंजाब की एक एजेंसी को यह कॉन्ट्रैक्ट मिला था

By Sharat Chandra Tripathi | August 31, 2024 8:48 PM
an image

Saharsa news : टेंडर पर टेंडर जारी करने के बाद भी सहरसा में लिनेन रूम चालू करने के लिए दूसरे राज्यों की भी कोई एजेंसी आगे नहीं आयी. तीसरी बार टेंडर जारी होने के बाद पंजाब की एक एजेंसी को यह कॉन्ट्रैक्ट मिला था. पर, अग्रिम राशि जमा नहीं करने की वजह से यह कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया. अब रेलवे ने खुद से वैकल्पिक तौर पर लिनेन रूम को खोल दिया है. रेलवे खुद से इसे चला रही है. दरअसल वर्ष 2023 से ही दो बार सहरसा में लिनेन रूम का टेंडर जारी होने के बाद भी कोई एजेंसी आगे नहीं आयी थी. तीसरी बार टेंडर जारी होने के बाद जनवरी, 2024 में पंजाब की एक निजी एजेंसी को टेंडर मिला था. एजेंसी को बहाल हुए चार महीना से अधिक का समय बीत गया, पर उसने अग्रिम राशि जमा नहीं की. रेलवे का संबंधित विभाग बार-बार इस संदर्भ में एजेंसी को सूचना भी देता रहा. इसे लेकर कई बार एजेंसी को समस्तीपुर डिविजन भी बुलाया गया था. फिर एजेंसी को नोटिफिकेशन जारी कर यह सूचना दी गयी थी कि अग्रिम राशि जमा नहीं करने पर उसका कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया जायेगा.

मार्च 2024 से ही होना था लिनेन रूम चालू

डिवीजन के अधिकारियों की मानें तो मार्च महीने से ही सहरसा जंक्शन पर तैयार लिनेन रूम चालू हो जाना था, लेकिन एजेंसी द्वारा अग्रिम राशि जमा नहीं करने पर आखिरकार रेलवे ने पंजाब की एजेंसी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया. बता दें कि ट्रेनों में यात्रियों द्वारा इस्तेमाल किये जानेवाले बेडरोल को प्लेटफाॅर्म पर नहीं फेंका जाये, इसके लिए सहरसा जंक्शन पर ट्रेनों से उतरनेवालेबेडरोल को सहरसा के पास ही मेहनार में स्थित लॉन्ड्री में वॉशिंग के लिए भेजा जाता है. वॉशिंग के बाद सहरसा जंक्शन पर इसे स्थायी रूप से रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने की वजह से प्लेटफाॅर्म पर ही छोड़ दिया जाता था. अब रेलवे ने फिलहाल वैकल्पिक तौर पर लिनेन रूम को खोल दिया है, ताकि बेडरोल को सुरक्षित भंडार कक्ष में रखा जा सके.

वर्ष 2022 में ही तैयार किया गया था भवन

सहरसा जंक्शन प्लेटफाॅर्म नंबर तीन पर वर्ष 2022 में ही रेलवे ने लाखों रुपये खर्च कर बेड रोल रखने के लिए लिनेन रूम तैयार किया था. 2023 में पहला टेंडर जारी किया गया था, लेकिन कोई एजेंसी आगे नहीं आयी. रेल अधिकारियों की मानें तो फिलहाल लिनेन रूम को खोल दिया गया है. रेल कर्मचारियों को ही इस कार्य में लगाया गया है. अब रेलवे फिर से इसके लिए नया टेंडर जारी करेगी.

प्लेटफाॅर्म कनेक्टिविटी भी मिल चुकी है

अधिकांशत: वैशाली एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस, गरीब रथ, राज्यरानी एक्सप्रेस सोत अन्य ट्रेनें प्लेटफाॅर्म नंबर दो और एक से रवाना होती हैं.प्लेटफाॅर्म नंबर तीन पर रूम तैयार है. पहले प्लेटफाॅर्म कनेक्टिविटी का बहाना था. अब प्लेटफाॅर्म कनेक्टिविटी भी मिल चुकी है.प्लेटफाॅर्म कनेक्टिविटी की वजह से भी टेंडर प्रक्रिया जारी करने में देरी हुई थी. लिनेन रूम चालू होने से यात्रियों के लिए ट्रेनों के एसी कोच में इस्तेमाल किये जानेवाले बेडरोल को रखने की वैकल्पिक व्यवस्था मिल रही है. ट्रेन से उतरते ही गिनती कर बेड रोल को लिनेन रूम लाया जाता है. इसके बाद वॉशिंग के लिए सहरसालॉन्ड्री में भेजा जाता है.सहरसालॉन्ड्री से पैकिंग कर बेड रोल जब तक ट्रेन नहीं आयेगी, रूम में सुरक्षित रखा जायेगा.प्लेटफाॅर्म पर रखने की कोई गुंजाइश नहीं होगी. सुरक्षित और साफ तरीके से बेड रोल लिनेन रूम में रहेगा.

किन ट्रेनों में होती है आपूर्ति

बेड रोल की आपूर्ति सहरसा जंक्शन से खुलनेवाली कई ट्रेनों में होती है. इनमें वैशाली एक्सप्रेस, जनहित एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, पुरबिया एक्सप्रेस, हाटे बाजार एक्सप्रेस के अलावा सहरसा बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस शामिल है. रेलवे के संबंधित विभाग के अधिकारियों की मानें, तो रेलवे जल्द ही अब नया टेंडर जारी करेगा. रेलवे अब इस पर विचार कर रही है कि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत इसका फिर से टेंडर जारी किया जाये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version