Saharsa News : सहरसा. बढ़ती भीड़ को देखते हुए सहरसा से पंजाब के लिए जल्द ही स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. वही 14617/18 पूर्णिया कोर्ट-सहरसा-अमृतसर रोजाना चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन में 2 से 3 अतिरिक्त कोच भी जोड़ेजायेंगे. इसके लिए डिवीजन से सहरसा जंक्शन पहुंचे रेल अधिकारियों ने शनिवार को क्राउड मैनेजमेंट की स्थिति को देखते हुए रेल मुख्यालय को मामले में पूरी तरह से अवगत कराया है. रेल अधिकारी सूत्रों की माने तो एक से दो दिनों के अंदर सहरसा से पंजाब के लिए स्पेशल ट्रेन भी चला दी जायेगी. ताकि मजदूर यात्रियों को राहत मिल सके. यहां बता दें कि पंजाब में धान रोपनी शुरू हो चुकी है. रोजी-रोटी की तलाश में कोसी क्षेत्र से मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है. बीते 4 दिनों में 1 लाख से अधिक मजदूर यात्रियों का पलायन हो चुका है. रेल सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को 18 हजार से अधिक मजदूर यात्रियों ने पंजाब के लिए पलायन किया. पंजाब, अमृतसर के लिए ट्रेन नहीं मिलने की वजह से शुक्रवार को हजारों की संख्या में टिकट लेने के बावजूद मजदूर यात्री जनसेवा और जनसाधारण जैसी ट्रेन में नहीं चढ़ सके. बता दें कि सहरसा से अमृतसर के लिए रोजाना चलने वाली एकमात्र ट्रेन जनसेवा एक्सप्रेस है. जबकि शुक्रवार और रविवार को जनसाधारण एक्सप्रेस साप्ताहिक है. इसके अलावा सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन रविवार, सोमवार और गुरुवार को परिचालन होता है.
संबंधित खबर
और खबरें