सहरसा पटना हटिया कोसी एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन होने से बची

सहरसा पटना हटिया कोसी एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन होने से बची

By Dipankar Shriwastaw | May 31, 2025 6:15 PM
an image

रेल कर्मचारी व यात्री की सुझबूझ से बड़ा हादसा टला प्रारंभिक जांच में बैटरी थी बेकार, शॉर्ट सर्किट से हुई घटना गर्मी में यात्री रहे परेशान, धुआं निकलने की घटना पर स्पष्टीकरण सहरसा . सहरसा से पटना-हटिया जा रही 18626 कोसी एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन होने से बच गयी. शनिवार सुबह कोसी एक्सप्रेस सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 20 मिनट विलंब से पहुंची थी. जब ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से खुली तो होम सिग्नल पार करते ही किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर दिया. एसी बी वन कोच पूरा धुंआ से भर गया था. उधर कोच में पूरा धुंआ भरने के कारण उस कोच के यात्री दूसरे कोच में भागने लगे. 10 मिनट के लिए किसी को कुछ नहीं समझ में आया. कोच में पूरी तरह से अंधेरा छा गया था. अन्य दूसरे कोच में भी अफरा-तफरी माहौल हो गया. यात्री द्वारा किये गये चेन पुलिंग से कोच में तैनात रेल कर्मचारी फायर यंत्र लेकर ट्रेन के नीचे कूद गये. इसके बाद फायर यंत्र से बैटरी से निकलते आग को बुझा आग फैलने पर काबू पा लिया. रेलवे कर्मचारियों की सूझबुझ से एक बड़ा हादसा टल गया. इस घटना में करीब 25 मिनट तक ट्रेन होम सिग्नल पर रुकी रही. नींद के कारण नहीं चला पता सहरसा-पटना-हटिया कोसी एक्सप्रेस सहरसा जंक्शन से सुबह 4:30 पर खुली थी. ट्रेन में सफर कर रही बी वन कोच में महिला यात्री ने बताया कि जब ट्रेन सहरसा जंक्शन से खुली थी, तभी कोच में अचानक अंधेरा छा गया. बिजली एवं एसी ने कोच में काम करना बंद कर दिया. इसके बाद फिर लाइट आ गयी. फिर दोबारा कोच में अंधेरा छा गया. कोच के अंदर कुछ जलने की बदबू आ रही थी. सभी यात्री नींद में सोये हुए थे. जब ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से खुल गयी तो अचानक से कोच में पूरा धुंआ भर गया. इसके बाद यात्री इधर-उधर भागने लगे एवं ट्रेन अचानक से रुक गयी. बैटरी में आयी थी खराबी ऐसी कोच के कर्मचारी के प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक रेल चक्का के पास लगी ऊपर बैटरी में खराबी आयी थी. जिस वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ होगा व अचानक से धुंआ निकलने लगा व कोच में फैल गया. सहरसा से पटना तक बी वन कोच का एसी काम नहीं किया. अंधेरे कोच में यात्रियों ने सहरसा जंक्शन से पटना तक सफर किया. हालांकि एसी कोच कर्मचारी ने दूसरी कोच के बैटरी से बी वन कोच को कनेक्ट करने की काफी कोशिश की गयी. लेकिन नाकाम साबित हुआ. तात्कालिक उस यात्री कोच के के यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया. लेकिन दूसरे एसी कोच में भी सीट उपलब्ध नहीं होने के कारण अधिकांश यात्रियों ने उसी कोच में सफर किया. दोबारा भी निकाला था धुंआ जब कोसी एक्सप्रेस बख्तियारपुर स्टेशन से कोपरिया पहुंची तो बताया जा रहा है कि कोच में फिर से दोबारा धुंआ निकालने लगा. कर्मचारियों ने तुरंत इस पर काबू पा लिया. जिस कारण कोपरिया स्टेशन पर कोसी एक्सप्रेस को काफी देर तक रोक दिया गया था. रेलवे ने जानकारी देते बताया कि ट्रेन संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट, हटिया कोसी एक्सप्रेस के बी वन कोच से धुआं निकलने की सूचना प्राप्त हुई थी. इस संबंध में समस्तीपुर मंडल जनता को यह आश्वस्त करना चाहता है कि यह एक तकनीकी कारण से उत्पन्न घटना थी. जिससे यात्रियों की सुरक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. दरअसल बी वन कोच के निचले हिस्से में स्थित बैटरी बॉक्स के दो सेल डैमेज हो जाने के कारण धुआं उत्पन्न हुआ था. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए ट्रेन में तैनात एसी तकनीशियन द्वारा तुरंत ही बैटरी के फ्यूज को डिस्कनेक्ट कर दिया गया. जिससे स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पा लिया गया. उन्होंने स्पष्ट किया कि कोच पूरी तरह सुरक्षित है. किसी भी यात्री को कोई हानि नहीं हुई है. कोच में बैटरी से विद्युत आपूर्ति के लिए वैकल्पिक रूप से दूसरे कोच से पावर सप्लाई दी गयी. ट्रेन परिचालन पूरी तरह सामान्य एवं सुरक्षित है. इस ट्रेन का प्राइमरी मेंटेनेंस दक्षिण पूर्व रेलवे के हटिया डिपो द्वारा किया जाता है. इस संबंध में उन्हें भी सूचित कर दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version