जनाजे में जा रही ऑटो को मिनी ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, पांच घायल

Saharsa Road Accident: बिहार में सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. संत लक्ष्मीनाथ कॉलेज के पास नवहट्टा थाना क्षेत्र के चन्द्रायण गांव से सौरबाजार थाना क्षेत्र के सुहता गांव जनाजे में जा रहे छह लोगों से भरे ऑटो को सामने से आ रही तेज रफ्तार टाटा 407 मालवाहक वैन ने टक्कर मार दी.

By Anshuman Parashar | January 2, 2025 7:35 PM
feature

Saharsa Road Accident: बिहार में सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. संत लक्ष्मीनाथ कॉलेज के पास नवहट्टा थाना क्षेत्र के चन्द्रायण गांव से सौरबाजार थाना क्षेत्र के सुहता गांव जनाजे में जा रहे छह लोगों से भरे ऑटो को सामने से आ रही तेज रफ्तार टाटा 407 मालवाहक वैन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 48 वर्षीय दुरदाना खातून और 55 वर्षीय मोहम्मद सोवराती की मौत हो गई, जबकि तीन साल के अनीस, 13 साल की शबनम और मोहम्मद सज्जाद, मोहम्मद निजाम एवं ऑटो चालक मोहम्मद नदीम गंभीर रूप से घायल हो गए.

जनाजे में जा रहे थे परिवार वाले

जानकारी के मुताबिक, चन्द्रायण गांव में अपने परिजन की मृत्यु की खबर सुनकर छह लोगों ने ऑटो रिजर्व किया था. वे सौरबाजार थाना क्षेत्र के सुहता गांव जनाजे में शामिल होने जा रहे थे. बनगांव-महिषी मुख्य सड़क पर संत लक्ष्मीनाथ कॉलेज के पास सामने से आ रही टाटा 407 ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो सवार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे, जबकि वैन मौके से फरार हो गई.

स्थानीय लोगों ने की मदद

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को सहरसा सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने दुरदाना खातून और मोहम्मद सोवराती को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों का इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे और रोते-बिलखते हुए इसे बड़ी त्रासदी बताया.

ये भी पढ़े: तेज रफ्तार पिकअप ने ली युवक की जान, अग्निवीर जवान घायल, आक्रोशित लोगों का सड़क जाम

टक्कर मारने वाली वैन जब्त

बनगांव थाना प्रभारी पिंकी कुमारी ने बताया कि महिषी थाना पुलिस की मदद से टाटा 407 वैन को बलुवाहा इलाके से जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने वैन चालक की तलाश शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version