सहरसा यार्ड में दर्दनाक हादसा, दो प्वाइंट्स मैन गंभीर रूप से घायल, हादसे की जांच में जुटे अधिकारी

Accident: समस्तीपुर डिवीजन के DRM विनय कुमार श्रीवास्तव ने दोनों घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है और कहा कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह हादसा था या लापरवाही. उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि किसी विभाग की लापरवाही सामने आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

By Paritosh Shahi | May 4, 2025 3:54 PM
feature

Accident: सहरसा रेलवे यार्ड में एक गंभीर हादसे में दो प्वाइंट्स मैन इंजन की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गए. हादसा के समय दोनों कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात थे. इस हादसे में एक कर्मचारी मनोज प्रताप का दाहिना हाथ कट गया, जबकि दूसरे प्वाइंट्स मैन पंकज कुमार का बायां पैर गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों घायलों को पहले सहरसा के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर किया गया. खबर लिखे जाने तक दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

कैसे हुआ हादसा ?

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात 12 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक की शिफ्ट में दोनों कर्मचारी शंटर के रूप में ड्यूटी पर थे. रविवार करीब 4:30 बजे वाशिंग यार्ड में टीआरडी ऑफिस के पास शंटिंग के दौरान एक इंजन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ. प्रारंभिक जांच में बताया गया कि दोनों कर्मचारी इंजन की आवाज नहीं सुन पाए और ट्रैक पर गिर गए.

रेलवे का बयान

समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने प्राथमिक जांच के आधार पर बताया कि हादसे के वक्त दोनों कर्मचारियों को किसी शंटिंग कार्य का टास्क नहीं दिया गया था. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि वे ट्रैक पर क्या कर रहे थे और हादसा किन परिस्थितियों में हुआ.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जांच के लिए बनी चार सदस्यीय टीम

समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर इस हादसे की जांच के लिए चार अधिकारियों की टीम गठित की गई है. जांच टीम में सीनियर डीओएम विजय प्रकाश, सीनियर डीएसओ धर्मेंद्र कुमार, सीनियर डीओपी संजय कुमार, और सेफ्टी ऑफिसर पंकज कुमार शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: बिना घूस लिए कोई काम नहीं करता था राजस्व कर्मचारी, दाखिल- खारिज के मांगा पैसा, निगरानी टीम ने दबोचा

सीएमएस सहित मेडिकल टीम पटना भेजी गई

दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजने के साथ-साथ समस्तीपुर मंडल से सीएमएस सहित रेलवे की एक मेडिकल टीम भी पटना रवाना की गई है ताकि इलाज में कोई कमी न हो. हादसे के बाद कुछ रेलवे कर्मचारियों ने 12 घंटे की ड्यूटी व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि लगातार लंबी ड्यूटी से थकान, मानसिक तनाव, दुर्घटनाओं की संभावना और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में 5 और 6 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version