महिषी. क्षेत्र के सरौनी स्थित बाढ़ आश्रय स्थल में निर्वाची अधिकारी वीरेंद्र यादव की उपस्थिति व सहायक निर्वाची पदाधिकारी रंजीत पंजियार के पर्यवेक्षण में प्रखंड राजद अध्यक्ष का निर्वाचन हुआ. आम सहमति से निवर्तमान अध्यक्ष शंभु मुखिया क़ो निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. निर्वाची अधिकारी वीरेंद्र यादव ने शंभु मुखिया क़ो प्रमाण पत्र देते बधाई दी. शंभु के मनोनयन पर वरीय राजद नेता पूर्व मुखिया ललित यादव, मालिक झा, अख्तर हुसैन, दिलीप राय, शैलेंद्र साह, महादेव चौधरी, कृष्णदेव किशन, दिनेश यादव, मोजाहिदीन, सैफू रहमान, सत्य नारायण यादव, महावीर चौधरी, राजकिशोर पासवान, भास्कर ठाकुर, मोहम्मद अरशद, किशोर यादव, अभिनंदन यादव सहित अन्य ने हर्ष व्यक्त करते साधुवाद दिया है. शंभु मुखिया ने बैठक में मौजूद पार्टी नेताओं व कार्यकर्त्ताओं का आभार व्यक्त करते कहा कि पार्टी की नीतियों पर कार्य करना हमारी प्राथमिकता होगी.
संबंधित खबर
और खबरें