सहरसा. विधि व्यवस्था संधारण एवं कार्यालय कार्यहित में पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने विभिन्न थानाें में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए पदस्थापन का निर्देश दिया है. पुलिस केंद्र सहरसा में पदस्थापित पुअनि विजय पासवान को कअनि सदर थाना, कअनि सदर थाना में पदस्थापित पुअनि वरुण कुमार शर्मा को प्रभारी टीओपी एक सदर में पदस्थापित किया है. हिंदी शाखा में पदस्थापित पुअनि काजल कुमारी को अपार थानाध्यक्ष बिहरा थाना में पद स्थापित किया गया है. कअनि बख्तियारपुर थाना में पदस्थापित पुअनि विवेक कुमार दो को कअनि बिहरा थाना, ईआरएसएस परिवहन परिचारी परिचारी पंकज कुमार को अतिरिक्त डीसीसी शाखा एवं ईआरभीटी बख्तियारपुर थाना में पदस्थापित सअनि अमरजीत कुमार सिंह को बख्तियारपुर थाना में पदस्थापित किया है. इन सभी पुलिस पदाधिकारी को आदेशित किया गया है कि वे 24 घंटे के अंदर योगदान देकर अनुपालन सुनिश्चित करें. साथ ही अहर्ता पूर्ण नहीं पाये जाने पर पदस्थापन आदेश स्वतंत्र निरस्त कर दिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें