Bihar: शराबबंदी के बीच स्मैक तस्करी का भंडाफोड़, बथान से चल रहा था नशे का धंधा

Bihar: बिहार के सहरसा में नशा कारोबार पर बड़ी कार्रवाई हुई है. पंचवटी चौक इलाके से स्मैक तस्करी में शामिल तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि गिरोह का दिव्यांग सरगना मौके से फरार हो गया. छापेमारी के दौरान स्मैक और नकदी बरामद हुई.

By Anshuman Parashar | June 11, 2025 2:42 PM
feature

Bihar: बिहार के सहरसा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मवेशी बथान में स्मैक तस्करी का गोरखधंधा चल रहा था. सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पंचवटी चौक क्षेत्र में छापेमारी कर तीन युवकों को रंगेहाथ धर दबोचा, जबकि गिरोह का मुख्य सरगना अमित यादव अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.

गुप्त सूचना पर सुनियोजित कार्रवाई

पुलिस को सूचना मिली थी कि वार्ड संख्या 19 निवासी अमित यादव अपने घर के सामने बने बथान में स्मैक की बिक्री कर रहा है. सूचना पाकर सदर थाना की पुलिस उपनिरीक्षक खुशबू कुमारी के नेतृत्व में संध्या गश्ती दल ने दंडाधिकारी की उपस्थिति में बथान की घेराबंदी की. छापेमारी के दौरान एक युवक भागने लगा, जिसे पकड़ने की कोशिश की गई, पर वह गलियों और अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला. उसकी पहचान एक हाथ से दिव्यांग अमित यादव के रूप में हुई है.

तीन तस्कर गिरफ्तार, अहम खुलासे

घटनास्थल से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया गंगजला के अंकित कुमार, सिमराहा के संजय ठाकुर और पंचवटी के अंकित कुमार कर. उनकी तलाशी में पुलिस ने 6.35 ग्राम स्मैक, 9,400 रुपए नकद, एक एटीएम कार्ड और तीन मोबाइल फोन जब्त किए. पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे अमित यादव के लिए स्मैक बेचते थे और बिक्री की पूरी रकम उसे सौंपते थे. स्मैक की 0.2 ग्राम मात्रा 200 रुपए में बेची जाती थी और नशा करने की जगह भी वही तय करता था.

मुख्य आरोपी के खिलाफ FIR, तस्करों को न्यायिक हिरासत

अमित यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और उसके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने इस केस में कुल चार लोगों को अभियुक्त बनाया है.

Also Read: हमारे बीच का रिश्ता सिर्फ…, लालू यादव के जन्मदिन पर राहुल गांधी का भावनात्मक संदेश

कोसी में तेजी से फैल रहा सूखा नशा, DIG ने दिए सख्त निर्देश

सहरसा समेत कोसी क्षेत्र में ब्राउन शुगर और स्मैक जैसे सूखे नशे का धंधा बढ़ रहा है. बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एंटी-ड्रग अभियान तेज किया गया है. कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार ने स्पष्ट कहा है कि नशा कारोबारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे नशे से जुड़ी गतिविधियों की सूचना तुरंत दें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version