15 लीटर अवैध देसी चुलाई शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

15 लीटर अवैध देसी चुलाई शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By Dipankar Shriwastaw | June 12, 2025 7:43 PM
an image

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, बाइक भी जब्त पतरघट . पस्तपार पुलिस ने बुधवार को एनएच 106 स्थित पामा मोड़ के समीप एक बाइक सवार शराब तस्कर को 15 लीटर अवैध देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए बाइक को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष पस्तपार अरमोद कुमार ने बताया कि पीटीसी धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ एनएच 106 स्थित विश्वकर्मा चौक के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक युवक काले रंग की हीरो स्प्लेंडर बाइक से कार्टून में शराब लेकर पस्तपार की ओर आ रहा है. सूचना के आलोक में पुलिस एनएच 106 स्थित पामा मोड़ के समीप पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर पस्तपार की ओर आ रहा था. जिसने पुलिस गाड़ी को देख अचानक अपनी बाइक को घुमाकर पीछे भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुए खदेड़कर पकड़ लिया तथा तलाशी के दौरान बाइक पर बंधा कार्टून से पांच-पांच लीटर के तीन पोटली कुल 15 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसकी हीरो स्प्लेंडर बाइक बीआर 43 जेड 5349 को जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार शराब तस्कर ने बताया कि वह पतरघट थाना क्षेत्र अंतर्गत टेकनमा बस्ती स्थित वार्ड ग्यारह निवासी पप्पू कुमार पिता जगदीश यादव है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ पस्तपार पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर तस्कर को पुलिस अभिरक्षा में गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version