सोनवर्षाराज. थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर बिसबीट्टी गांव में छापेमारी कर 4 लीटर देसी महुआ शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि मौके से बरामद करीब एक सौ लीटर कच्चा जावा को नष्ट कर दिया. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विराटपुर पंचायत के बिसबीट्टी गांव में छापेमारी कर 4 लीटर देसी शराब व शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण के साथ विष्णुदेव यादव के पुत्र पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया. साथ ही मौके से बरामद करीब एक सौ लीटर कच्चा जावा को नष्ट किया गया. इसके अलावा अन्य कार्रवाई में शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को हिरासत में लिया. जिसके जांच में शराब पीने की पुष्टि की गयी. गिरफ्तार दोनो अभियुक्त के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें